दूसरा सेमीफाइनल मैच रीजनल मीडिया बनाम दैनिक भास्कर के बीच बडा रोमांचक रहा। मैच का निर्णय सुपर ऑवर से हुआ। मैच में रीजनल मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाएं। दैनिक भास्कर की टीम ने भी 20ऑवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाएं। दैनिक भास्कर को अंतिम ऑवर में 6 गेदों पर 6 रनों से लक्ष्य हासिल करना था, रीजनल मीडिया के ऑलराउण्डर आदित्य आत्रेय ने अंतिम ऑवर में एक विकेट पर 5 रन देकर दैनिक भास्कर को फाइनल में पहुंचने से रोक लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच ट्राई हो गया। इसके बाद सुपर ऑवर में दैनिक भास्कर ने 12 रन बनाएं। रीजनल मीडिया के ऑपनर बल्लेबाज आदित्य आत्रेय ने सुपर ऑवर में तीन गेंदों पर 14 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।
प्रेस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रीजनल मीडिया बनाम फर्स्ट इण्डिया के बीच रविवार 13 मार्च 2022 को 9 बजे के.एल.सैनी स्टेडियम में खेला जाएगा।