प्रेस प्रीमियर लीग 2022 : फर्स्ट इंडिया और रीजनल मीडिया पहुंची फाइनल में, मुकाबला 13 को


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। 11 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2022 का सेमीफाइनल मैच जीतकर फर्स्ट इण्डिया एवं रीजनल मीडिया पहुंची फाइनल में। राजस्थान आवासन मण्डल आयुक्त पवन अरोड़ा ने खिलाड़ियों के बीच मैदान में पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होनें कहा कि पिंकसिटी प्रेस क्लब देश भर में ऐसा पहला क्लब है जो वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष नियमित प्रेस प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहा है। इसके लिए सभी प्रबन्ध कार्यकारिणियों को मेरी ओर से बधाई। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि पत्रकारिता बहुत ही दायित्वपूर्ण कार्य है। पत्रकारों को अनेक विषम परिस्थिति में भी काम करना पड़ता है। ऐसे समय में पत्रकारों के लिए समय निकालकर खेलना एवं ऐसे आयोजनों में भाग लेना बहुत मुश्किल है। 


क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच फर्स्ट इण्डिया बनाम महानगर टाइम्स के बीच खेला गया। फर्स्ट इण्डिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महानगर की टीम 19.5 ऑवर में 174 रन ही बना सकी। फर्स्ट इण्डिया ब्लू ने महानगर टाइम्स को  74 रनों से हराया। फर्स्ट इण्डिया के भारत दीक्षित को मैन ऑफ द मैच दिया। 

दूसरा सेमीफाइनल मैच रीजनल मीडिया बनाम दैनिक भास्कर के बीच बडा रोमांचक रहा। मैच का निर्णय सुपर ऑवर से हुआ। मैच में रीजनल मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाएं। दैनिक भास्कर की टीम ने भी 20ऑवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाएं। दैनिक भास्कर को अंतिम ऑवर में 6 गेदों पर 6 रनों से लक्ष्य हासिल करना था, रीजनल मीडिया के ऑलराउण्डर आदित्य आत्रेय ने अंतिम ऑवर में एक विकेट पर 5 रन देकर दैनिक भास्कर को फाइनल में पहुंचने से रोक लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच ट्राई हो गया। इसके बाद सुपर ऑवर में दैनिक भास्कर ने 12 रन बनाएं। रीजनल मीडिया के ऑपनर बल्लेबाज आदित्य आत्रेय ने सुपर ऑवर में तीन गेंदों पर 14 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। 

प्रेस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रीजनल मीडिया बनाम फर्स्ट इण्डिया के बीच रविवार 13 मार्च 2022 को 9 बजे के.एल.सैनी स्टेडियम में खेला जाएगा।


Popular posts
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
एपीसीआर ने किया भीलवाड़ा, उदयपुर का दौरा, सद्भावना का दिया संदेश
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र