विशाल मेगा जॉब मेला 11 मार्च को यू ई एम यूनिवर्सिटी परिसर में

 रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। चौमू स्थित निजी विश्वविद्यालय  "यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट " में 11  मार्च  2022  को यू ई एम यूनिवर्सिटी परिसर  में विशाल मेगा जॉब मेला  का आयोजन किया जा रहा है।  यूनिवर्सिटी उप निदेशक ने बताया की 11 तारीख को आयोजित होने वाले जॉब मेले का शुभारम्भ यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ बिस्वजॉय चटर्जी दीप प्रज्वलित कर करेंगे।  

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट विभाग के प्रमुख  ने बताया की रोजगार मेले में लगभग 50-60 कम्पनियों के साथ साथ संपूर्ण राजस्थान भर से लगभग  1000 से अधिक छात्र-छात्रायें के शामिल होने की संभावना है ।  आने वाली कंपनियों में  खास हैं  महेंद्र फाइनेंस,आर्डन टेलीकॉम, एक्सिस बैंक, टेलीपरफॉरमेंस, सैग इंफोटेक, ओकया इंफोकॉम, आवर फ़ूड प्राइवेट लि, मार्केटिंग मिंडज, पारुल डिजिटल, अबस्यन टेक, के पी आटोमोटिव्स , आकलन IT सोलुशन, AU बैंक, कार देखो, जीनस पावर, गिन्नी इंटरनेशनल, GSP लेबल्स, ईस्टर्न पोलीक्राफ्ट इ लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन, माइक्रोमैक्स, कॉर्ड्स केबल्स आदि विभिन्न कम्पनिया शामिल होंगी। 

कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक रोजगार मिलने की संभावना होगी, साथ ही प्रवेश भी नि:शुल्क  होगा।  अधिकतम सैलेरी पैकेज रुपये 8,00,000/- प्रति वर्ष तक होगा।  इंटर्नशिप सभी कॉलेज के छात्रों के लिए सभी वर्षों के प्रस्ताव पर होगी, और अंतिम वर्ष के छात्रों और पासआउट को नौकरी की पेशकश की जाएगी।  


यूनिवर्सिटी उप निदेशक ने बताया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का इस प्रकार के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य एक ही छत  के नीचे, विभिन्न प्रकार के रोजगार को उसी समय उपलब्ध कराया जा सके, जिससे की आने वाले विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग कर सके और रोजगार पा  सके।    

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर द्वारा कार्यक्रम को लेकर मीटिंग रखी  गयी जिसमे विभिन्न विभागों के प्रमुख, टीचर्स, प्लेसमेंट विभाग, एडमिशन विभाग व  स्टाफ के साथ साथ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी शामिल हुए । कार्यक्रम को लेकर तैयारिओं को अंतिम रूप दिया जा रहा  है जिससे की कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सके।  यूनिवर्सिटी द्वारा कार्यक्रम को लेकर अलग अलग विभागों की टीम बना दी है जो कार्यक्रम के सुचारु संचालन  में मदद करेंगे। 

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र