सांसद रामचरण बोहरा ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में प्रगति की नई इबारत लिख रहा है। इसकी जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के लिए नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस तरह के आयोजन पूरे राजस्थान में किए जा रहे हैं, जिसका अधिकाधिक लाभ लोगों को उठाना चाहिए। यह विचार जयपुर शहर के सांसद श्री रामचरण बोहरा ने व्यक्त किए। वह प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। श्री भवानी निकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण, सीकर रोड, जयपुर में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंच पर पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की निदेशक ऋतु शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, जयपुर के निदेशक नीलेश कालभोर, श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के सदस्य संपत सिंह धनोरा, सहायक निदेशक के.सी. मीणा उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने कहा कि नयी पीढ़ी को आजादी के लिए हुए लम्बे संघर्ष की कोई जानकारी नहीं है। उन्हें इस प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी के लिए दिए गए बलिदानों की जानकारी होगी। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की निदेशक ऋतु शुक्ला ने प्रदर्शनी के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 21 प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें मनोरंजक तरीके से अलग-अलग क्षेत्रों की जानकारी प्रदर्शित की गई है।

इस अवसर पर आकाशवाणी समाचार के निदेशक नीलेश कालभोर ने एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर संवादात्मक तरीके से उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में संपत सिंह धनोरा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इस पाँच दिवसीय प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

इस प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्वस के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी चित्र व डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित की गई है। साथ ही आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, भारतीय डाक विभाग, भारतीय मानक ब्यूरो, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन  इत्यादि के स्टॉल भी लगाए गए हैं। 

इस प्रदर्शनी में अनेक एक्टीविटी जोन बनाए गए हैं, इनमें फिट इंडिया जोन, ऑनलाइन क्विज जोन, डिजिटल गेम जोन, महिला सशक्तीकरण जोन तथा मन की बात जोन शामिल हैं। इन पाँच दिनों में विभिन्न युद्धों में शामिल वीर सैनिकों, केंद्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ टॉक शो (वार्तालाप) का आयोजन भी किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी आगामी 26 फरवरी तक प्रातः 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा। 

अधिकाधिक नागरिकों व विद्यार्थियों से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने तथा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का अनुरोध प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा किया गया है।