मुख्यमंत्री ने आज बजट पेश करते हुए राजस्थान की जनता, उद्योगों, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रो के लिए कई नई योजनाओं की घोषणाएं की ।
पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राजस्थान समिति के अध्यक्ष श्री दिग्विजय ढाबरिया ने बजट का स्वागत करते हुए बताया की मुख्यमंत्री जी द्वारा पीएचडी चैम्बर की उद्योगों को रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी पर 100% छूट की मांग को बजट में शामिल किया है जो की एक सराहनीय कदम है।
श्री ढाबरिया ने बताया की इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल, शिक्षा एवं अन्य कई क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया है जो की राज्य के चहुमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने बताया की यह एक ऐसा बजट है जो प्रदेश को उन्नति की ओर ले जाएगा।