रिपोर्ट : आशा पटेल
ग्रेटीट्यूट क्लब के अंकित लोढ़ा व रवि उतमानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी वेव की भयावहता को देखते हुये क्लब के माध्यम से रोगियों की मदद की एक मुहिम चलाई थी, जिसमें सदस्यों से प्राप्त राशि (करीब 11 लाख रुपये) से क्रिटिकल केयर एंबुलेंस डिजाइन करवाकर हॉस्पिटल प्रबंधन को सौंपी। लोढ़ा के अनुसार यह एंबुलेंस मानकों के अनुसार पूरी तरह से निर्मित और सुसज्जित उन्नत लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस है। अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सभी उपकरणों से सुसज्जित है। एम्बुलेंस में ईसीजी मॉनिटर, डीफिब्रिलेटर, इंट्रावेनस और ब्लड ड्रॉ टूल्स आदि सहित कई महत्वपूर्ण उपकरण हैं। एम्बुलेंस का प्रयोग आपात स्थितियों और जीवन के लिए जूझ रहे गंभीर रोगियों के परिवहन के लिए कीया जायेगा। गौरतलब है कि ग्रेटीट्यूड क्लब का संचालन अंकित लोढ़ा व रवि उतमनी के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है। क्लब द्वारा अभी तक करीब 6 हजार से अधिक लोगों के सोचने के तरीके को बिल्कुल बदला जा चुका है।
इस अवसर पर श्री योगेन्द्र दुर्लभ जी ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व उनको अस्पताल द्वारा चलायें जा रहे अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यों के बारे मे बताया।