सतपक्ष पत्रकार ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन,मेडिक्लेम पालिसी को चिरंजीवी योजना में मर्ज नही करने की रखी मांग


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। सतपक्ष पत्रकार मंच ने मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि अधीस्वीकृत पत्रकारों हेतु वर्तमान में जारी मेडिक्लेम पॉलिसी को राज्य सरकार की नई योजना में मर्ज नहीं किया जाए तथा मेडीक्लेम की पुरानी प्रक्रिया को ही जारी रखा जाए। मंच की ओर कहा गया है कि मुख्यमंत्री जी गत वर्ष बजट में पत्रकारों की मेडिक्लेम पॉलिसी की लिमिट 3 लाख से बढाकर 5 लाख करने की घोषणा की थी,पत्रकार जगत में मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत भी किया गया परन्तु बाद में ना जाने किसकी सलाह पर मेडिक्लेम पॉलिसी को चिरंजीवी योजना में मर्ज कर दिया गया। सरकार द्वारा ऐसा करने से पत्रकारों के हाथ से राजस्थान से बाहर के अस्पतालों में इलाज कराने की तथा दवा की दुकानों से एनएसी के माध्यम से स्वतंत्र रूप से दवा खरीदने की सुविधा छिन जाएगी। इतना ही नहीं धरातल पर स्थिति ये है कि चिरंजीवी योजना का लाभ देने में निजी अस्पताल आनाकानी करते हैं और मरीज को मोटी चपत लगाने में जुटे रहते हैं।