पंडित विजय शंकर मेहता की नयी किताब " कहानियाँ जीवन की " के कवर का हुआ अनावरण

रिपोर्ट : आशा पटेल

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। कहानियाँ सिर्फ कहानियाँ नहीं होती उनकी बातों में सीख होती है , ज़िन्दगी के अनुभव होते है तभी तो पहले दादी नानी बच्चों को कहानियाँ सुना कर उन्हें जीवन जीने की कला सिखाती थी।  पंडित विजय शंकर मेहता जी के जयपुर प्रवास पर उनकी आने वाली नयी किताब "कहानियाँ जीवन की " के कवर का अनावरण माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में किया गया। किताब का सम्पादन अंशु हर्ष ने किया है और प्रकाशक सिम्पली जयपुर पब्लिकेशन है। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती व राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष भी उपस्थित रहे। किताब में पंडित विजय शंकर मेहता जी की शास्त्रों के समंदर से निकाली गई इन कहानियों को लिया है।  ये कहानियाँ पंडित मेहता जी की आवाज़ में ही माय ऍफ़ पर भी प्रसारित होती है । किताब जनवरी तक मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी।