माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी कॉलेज में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ' कैम्ब्रिज इंग्लिश कोर्स की महत्ता' पर व्याख्यान

रिपोर्ट : आशा पटेल

माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी, कॉलेज प्रताप नगर, जयपुर के हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंसेज डिपार्टमेंट के तत्वाधान में 'कैरियर एडवांसमेंट में अंग्रेजी की महत्ता'  विषय पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के सेंटर एग्जाम मैनेजर श्री के. कीर्ति खम्बोले द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। मुख्य वक्ता श्री खम्बोले ने विद्यार्थियों को  कैम्ब्रिज इंग्लिश और सामान्य इंग्लिश में अंतर बताते हुए, इसे रियल लाइफ इंग्लिश बताया, उन्होंने बताया कि इंग्लिश विश्व स्तर पर आज कैरियर में  असीम संभावनाओं का द्वार बन गई है। प्राचार्या  प्रो.( डॉ.) शुभा शर्मा ने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को दी जाने वाली इस प्रकार की जानकारी उनके भविष्य हेतु लक्ष्य निर्धारण एवं उससे संबंधित चुनौतियों का सामना करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है,  जिससे विद्यार्थी अपने बेहतर भविष्य के निर्माण की रूपरेखा तैयार करते हुए आगे बढ़ते हैं। मानद सचिव श्री कैलाश जी अजमेरा ने इस ऑनलाइन व्याख्यान में सकिय भाग लेकर, आज की युवा पीढ़ी को समय की गति के साथ चलते हुए, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर स्वयं को साबित करने के लिए तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री सुनील मालपानी एवं हॉस्टल कन्वीनर श्री सांवरमल जी परवाल भी उपस्थित रहे।

विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा शेखावत ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कैम्ब्रिज इंग्लिश में रीडिंग और राइटिंग के साथ लिसनिंग और स्पीकिंग स्किल पर विशेष जोर दिया जाता है। मीडिया प्रभारी डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंसेज विभाग द्वारा महाविद्यालय में आयोजित गेस्ट लेक्चर की 112 वीं शृंखला में महाविद्यालय की लगभग 154 छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज, जयपुर के चेयरमैन श्री प्रदीप बाहेती जी, महासचिव श्री नटवरलालजी अजमेरा द्वारा ऑनलाइन संदेश भेजा गया एवं छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।