रिपोर्ट : आशा पटेल
फेस्टिवल की शुरूआत डॉ शिव गौतम, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अमित अग्रवाल, जेपी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ आयुष पेरीवाल के द्वारा केज्ड यूथ जैसे एक बेहतरीन आकर्षक सत्र के साथ होगी, अगला सत्र हेल्दी स्माइल फॉर हेल्दी लिविंग पर है जिसमें मुंबई के सेलिब्रिटी डॉक्टर डॉ. बलविंदर ठक्कर, डॉ. संदेश मायेकर, डॉ. अश्विन जावड़ेकर अपने विचार रखेंगे। रिवर्स योर यूनिवर्स- इलनेस रिवर्सल-ब्यूटी इटरनलाइज्ड, लाइफ मिकीमाइज्ड पहले दिन का एक और आकर्षण होगा जिसमें स्पीकर श्री मिकी मेहता चर्चा करेंगें जो कि जाने माने ग्लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरू हैं। उसके बाद के ए प्रिवेंटिंग स्पोर्ट्स इंजरिज सत्र में डॉ आदित्य सोरल, डॉ आशीष मित्तल, डॉ विक्रम शर्मा उनसे उबरने के उपाय बताएंगे। पहले दिन का समापन अन्नू कपूर जी द्वारा संगीत और पुरस्कार समारोह के साथ होगा.
दूसरे दिन दै. भास्कर के राष्ट्रीय संपादक लक्ष्मी प्रसाद पंत हमारे वेलनेस में साहित्य की भूमिका के बारे में बताएंगे। दूसरे दिन का उद्घाटन योग ऋषि विश्वकेतु करेंगे और इसकी शुरूआत लुलु बर्टन, लौरा एचओएफ के विम हॉफ सत्र के साथ होगी जिसके बाद हेल्थ हीरोज का सत्र होगा जिसे नरेन बक्शी, बोर्ड एंड फाउंडिंग ट्रस्टी; क्रेक द वेलनेस कोड, सुनील शर्मा, श्री मोहन उत्तरवार एआई, सीईओ इंडेक्स टेक्नोलॉजी प्रस्तुत करेंगे जिसमें वे सस्ते मेडिकल टेक्नोलाजी में नई खोज पर अपने विचार रखेंगे।
डायबिटीज रिवर्सल- ए ट्रूथ ऑर मिथ, पर निम्नलिखित वक्ता अपने विचार रखेंगे जिनमें शामिल हैं डॉ प्रमोद त्रिपाठी – फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज (पुणे) - डॉ रूपा शाह - सर्किलओहेल्थ (मुंबई), डॉ मल्हार गनाला, डॉ सुनील दंड, डॉ विजय कपूर। मेंटली हेल्दी वर्कप्लेस – ए कोर कॉम्पोनेंट ऑफ योर पेंडेमिक रिकवरी सत्र की मेजबानी श्री नेत्रपाल सिंह, सीईओ, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, श्री अजय दाटा, फाउंडर और सीईओ, दा दाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज और सुश्री शबनम सिद्दीकी, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क ने की। इंडियाज वेलनेस इन पोस्ट कोविड एरा सत्र में अनिल पालीवाल, एडीजी, अंबर जैदी, हरेंद्र सिंह जोधा, अध्यक्ष, राजस्थान एसोसिएशन यूके जैसे वक्ता रहेंगे। फाइनेंसियल वेलबीइंग – द फाउंडेशन ऑफ हेल्दी एंड फिट लाइफ सत्र में जी बिजनेस के संपादक अनिल सिंघवी होंगे। वेलनेस थ्रू एस्ट्रो सत्र में पंडित मुकेश भारद्वाज और विनोद शास्त्री अपनी बात रखेंगे और हास्य या स्वास्थ्य सत्र का नेतृत्व प्रसिद्ध कवि संजय झाला करेंगे।
पेट का कैंसर – ट्रीटेबल किलर, इस सत्र में डॉ विन्सेंट यिप (रॉयल हॉस्पिटल लंदन), डॉ दीपांजन पांडा (दिल्ली-अपोलो हॉस्पिटल), डॉ एस एस शर्मा (एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर), डॉ अनुराग गोविल (एसडीएमएच), डॉ नरेश सोमानी एचसीजी, डॉ मनीष चोमल एचसीजी हॉस्पिटल जैसे इस इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डॉक्टर शामिल होंगे।
तीसरे और अंतिम दिन की शुरूआत लुलु बर्टन, लौरा एचओएफ के विम हॉफ सत्र से होगी जिसके बाद बीके शिवानी वेलनेस मंत्र देंगी। इसके बाद आईएएस महेश चंद्र शर्मा, आईएएस डॉ समित शर्मा, श्री अलेक्जेंडर स्पोगलर, इटली के साथ जयपुर के लोगों के लिए बैक टू नेचर सत्र की योजना बनाई गई है।
करंट पेंडेमिक – डिफाइनिंग हेल्थ इन ए न्यू वे सत्र में फोर्टिस अस्पताल के डॉ अंकित बंसल, डॉ विकास गुप्ता, डॉ राहुल शर्मा और डॉ संजय चौधरी शामिल होंगे।
लाइफ ऑफ एन अनकॉमन मैन, इस सत्र का नेतृत्व अभिज्ञान प्रकाश, वरिष्ठ संपादकीय सलाहकार और राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ, एबीपी न्यूज नेटवर्क करेंगे। फूड पर भी एक सत्र होगा जिसमें डॉ रेखा शर्मा, श्री गिरधर गोपाल, डॉ रूपराज भारद्वाज भाग लेंगे। बीटिंग द ऐज़ सत्र में फर्स्ट इंडिया के सीईओ श्री जगदीश चंद्र, भाग लेंगे। आयुर्वेद फ्यूचर ऑफ आयुर्वेद सत्र में आईएएस दीप नारायण पांडे, प्रोफेसर बनवारी लाल गौर और राजेश भारद्वाज अपने विचार रखेंगे।यूनिसेफ के डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ संजय आर्य और डॉ. तरुण पाटनी आज के समय में चाइल्ड हेल्थ और वेलनेस के बारे में लोगों को बताएंगे।
लेट्स टॉक अबाउट हार्ट हेल्थ सत्र का नेतृत्व डॉ समीन शर्मा, डारेक्टर, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, माउंट सिनाई हार्ट सिस्टम, एनवाई, यूएसए, चेयरपर्सन-इटरनल (ईएचसीसी) अस्पताल, जयपुर, डॉ विनय पाठक, जयपुर अस्पताल में हार्ट इंस्टीट्यूट के डारेक्टर डॉ जीएल शर्मा और ईएचसीसी अस्पताल के डॉ संजीव शर्मा करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पंडित मुकेश भारद्वाज ने कहा कि हमें खुशी हो रही है क्योंकि हम डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ के लिए अंतिम तैयारी कर रहे हैं, हमें यकीन हैं कि हम इस शहर जयपुर के साथ-साथ अपने देश को सबसे बेहतरीन देंगे।'' वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल-21 का मुख्य उद्देश्य हेल्थ और वेलनेस को बढ़ावा देना है।
को-फाउंडर नरीश्यंत शर्मा ने कहा कि, “हमें यकीन है कि यह आयोजन अलग-अलग विचारों का एक भव्य और ऊर्जावान संगम होगा। हमने टॉप इनवेस्टर, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, और ब्रांड लीडर्स और हीलर्स को यह पता लगाने के लिए आमंत्रित किया है कि एक लंबा और बेहतर जीवन जीने के लिए वेलनेस और वेलबीइंग का उपयोग कैसे किया जा सकता है।”