शहीद स्मारक जयपुर पर जलाया "एक दीया सद्भाव का"


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । दीपावली की पूर्व संध्या पर गत वर्ष की तरह इस बार भी हम लोगों ने 03 नवम्बर की शाम को जयपुर के शहीद स्मारक पर (पुलिस कमिश्नरेट, गवर्नमेंट हाॅस्टल के सामने) "एक दीया सद्भाव का" जला कर देश दुनिया में शान्ति व भाईचारे का सन्देश दिया। कार्यक्रम के संयोजक एम फ़ारूक़ ख़ान ने बताया कि शान्ति व भाईचारे की अलख जगाने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत हमने 2019 में की थी। गंगा-जमुनी तहजीब के पैरोकार विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक व जन संगठनों से सम्बंधित जयपुरवासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर एक दीया सद्भाव का जलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सवाई सिंह, बसन्त हरियाणा, एम फारूक खान, पवन देव, आफताब ख़ान, आर सी शर्मा, अनिल गोस्वामी, घनश्याम कोतवानी, भूरे सिंह, हेमलता कसौटिया, अरविन्द भारद्वाज, कामरेड नरेन्द्र आचार्य, कामरेड सुमित्रा चौपड़ा, कामरेड निशा सिद्धु, प्रोफेसर मोहम्मद हसन, रिटायर्ड जज राहुल टेकचंद,  महतराम काला, गोपाल शरण, जयसिंह राजौरिया, प्रोफेसर गोपाल मोदाणी, एम ताहिर खान, सुनिता चतुर्वेदी, जसबीर कौर, शब्बा ख़ान,  रुखसार, विजय स्वामी, मीनाक्षी, सय्यद मसूद अख्तर, रामलाल चौधरी, सुभान खान, चन्दर रेखा, विष्णु शर्मा और अन्य साथीगण शरीक हुए तथा पूरे देश व दुनिया को शान्ति व भाईचारे का सन्देश दिया।  कार्यक्रम के पश्चात पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में एडिशनल कमिश्नर हैदर अली जैदी ने आयोजकों को आमन्त्रित किया। यहाँ डीसीपी अरशद अली भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे पूरे प्रदेश में बढावा देने और सभी को मिलजुल कर देश व समाज का विकास करने की बात कही।