दैनिक जलतेदीप व माणक को दुबई में मिला महाराणा अवार्ड

रिपोर्ट : आशा पटेल

दैनिक जलतेदीप और राजस्थानी मासिक माणक को दुबई में महाराणा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मारवाडी युवा मंच और राजस्थान फाउंडेशन की ओर से न्यूज और मीडिया कैटेगरी में यह अवार्ड दिया गया।

श्री पदम मेहता प्रधान संपादक, माणक पत्रिका और दैनिक जलतेदीप को महाराणा “अचीवर्स एंड फैसिलिटेटर्स” पुरस्कार मीडिया और न्यूज़ क्षेत्र में सबसे सामाजिक रूप से सक्रिय, इंटरैक्टिव मीडिया, समाचार समूह और एनआरआर को राजस्थान और उसके विकास से जोड़ने, उनके उल्लेखनीय कार्यो को प्रकाशित करने के साथ राजस्थानी और मारवाड़ी को समर्पित माटी रो संदेश पुस्तक के अग्रदूत बन दुनिया भर में राजस्थान समुदाय से जोड़ते के लिए दिया गया। दीपक मेहता और आशीष मेहता ने विशेष रूप से उपस्थित हो इस पुरस्कार को ग्रहण किया। धीरज श्रीवास्तव ने माणक के योगदान को बेमिसाल बताया वहीं राजीव अरोडा ने माणक अलंकरण की तरह ही इस अवार्ड को प्रतिष्ठित करने की बात कहीं। उपस्थित जन समुह ने राजस्थानी भाषा और अपने संस्कृति को आगे ले जाने का अनुठा कार्य करने के लिए माणक को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।दुबई में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 50 हस्तियों को सम्मानित किया गया।जिसमें राजस्थान और दुबई की प्रमुख हस्तियों को अलग अलग कैटेगरी में यह सम्मान दिया गया।


कार्यक्रम में पदम मेहता जी द्वारा भेजा गया विडियो संदेश चला गया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मारवाड़ी युवा मंच और राजस्थान फाउंडेशन रो घणो घणो आभार के आप जलतेदीप अर माणक पत्रिका ने महाराणा अवार्ड रा इन प्रतिष्ठित सम्मान सूं सम्मानित कर रिया हो। मैं म्हारा बेटा दीपक अर आशीष ने दुबई भेज रियो हूँ आशा है आप सगळा माणक रे सागे राजस्थान री माटी री सौंधी महक सूं रूबरू हुओ ला। आप सगळां रो धन्यवाद अर कार्यक्रम सारू मोखली शुभकामनावां अर आशीष।’

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र