रिपोर्ट : आशा पटेल
जयपुर स्थित भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में 12 नवम्बर को बाल दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बाल कैंसर रोगियों के लिए संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गायक राहुल रंजन की ओर से कई संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान आयोजित क्विज कॉम्पिटिशन में बच्चों ने अलग-अलग टीम बनाकर भाग लिया। बच्चों को संक्रमण से दूर रहने और स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए इंफेक्षन कंट्रोल टीम की ओर से डेमो दिया गया। इसमें बताया गया कि स्कूल जाने के दौरान उन्हें किन बातों विशेष ध्यान रखना चाहिए जिसमें वह संक्रमण से खुद को बचा सकें।
समारोह के दौरान बच्चों ने अपनी पसंद के गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी और अपनी कविता रचनाओं को भी प्रस्तुत किया। ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर बीमारी से पीड़ित बाल रोगियों के चेहरों पर खुशी लाना और उपहार देकर उनके हौसलों को बढ़ाना है। इस मौके पर जेसीआई जयपुर की डॉ विनीता पाटोदिया की ओर से बच्चों को उपहार वितरित किए गए। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 50 से अधिक बाल रोगियों ने भाग लिया।