भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की दो दिवसीय कांफ्रेंस का आज समापन हुआ

रिपोर्ट : आशा पटेल


भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की दो दिवसीय कांफ्रेंस का समापन हुआ। कांफ्रेंस के दूसरे दिन के फर्स्ट सेशन में सीएस संदीप नागरकर प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेट्री ने लेबर लॉ पे अपने विचार रखे। पैनल डिस्कशन में  पैनलिस्ट  पूर्व अध्यक्ष भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, सीएस रंजीत पांडे ,  केंद्रीय परिषद सदस्य, सीएस प्रवीण सोनी, सीएस अखिल प्रसाद, कंपनी सेक्रेट्री बोइंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरोज हीरावत, पूर्व अध्यक्षा जयपुर चैप्टर एवं सीएस मनोज महेश्वरी पूर्व अध्यक्ष जयपुर चैप्टर ने इमर्जिंग ऑपच्यरुनिटीज फॉर सीएस पर अपने विचार रखें। तीसरे टेक्निकल फैशन में सीएस देवेंद्र सुहाग, सचिव उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद ने फेमा पर अपने विचार रखें। अंतिम सेशन में सीएस सौरव कालिया उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद सदस्य ने रेरा पर अपने विचार रखे। उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता ने  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मेंबर्स का आभार जताया एवं  धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में विद्यार्थियों एवं मेंबर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में  समापन समारोह आयोजित किया गया।


Popular posts
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस शांति से जीने दिया जाए
चित्र