दिवाली पर बने पुष्य नक्षत्र में व्यापारियों को बेहतरीन कारोबार की आशा

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल। करोना काल के बाद प्रदेश के व्यापार वर्ग को उबरने में इस बार दिवाली पर बने पुष्य नक्षत्र के कारण होने वाला कारोबार बहुत मददगार साबित होगा । फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रदेश के सभी व्यापारियों को शुभकामनाये प्रेषित की एवं अब तक हुयी खरीददारी व लोगो के उत्साह को देखते हुए इस बार प्रदेश में अच्छा कारोबार होने के संकेत दिए | गारमेंट्स एक्सपोर्टर्स विजय आहूजा ने बताया  इस सीजन टेक्सटाइल एन्ड गारमेंट्स क्षेत्र में प्रदेश में लगभग 1500  करोड का कारोबार होगा जो कि वर्ष भर के कारोबार का लगभग 30% है, वही फ़ूड कारोबारी नरेश चौपडा ने  मिठाईयो से जुड़े व्यवसाय के भी अच्छी आमदनी होने का अनुमान लगाया जो कि लगभग 100 करोड़ के लगभग होने के आसार है, ड्राई-फूड्स व्यवसायी अशोक काकडेवाला ने कहा  सूखे-मेवे तथा पूजन-सामग्री पर भी 200 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है, वही लगभग 1500 करोड़ से अधिक  का पटाखों का कारोबार होने की उम्मीद है जिससे प्रदेश के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए है ! अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मलेन राजस्थान के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल  ने कहा कि इस बार के  पुष्य नक्षत्र पर प्रदेश में बंपर कारोबार होने की उम्मीद है | राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चाननमल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लगभग 1800 करोड़ के कारोबार कि उम्मीद है, ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि प्रदेश में इस दिवाली लगभग 15,000 किलो चाँदी केवल बर्तन,सिक्के एवं मुर्तिया बनाने में खपत हो जाएगी जिससे जेम्स एंड  ज्वैलरी क्षेत्र में 800 करोड़ का कारोबार होने कि उम्मीद है | इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी कमल कंदोई ने कहा इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल,गेजेट्स,डेकोरेटिव आइटम्स, लैपटॉप) में 1200 करोड़ व प्रॉपर्टी रियल एस्टेट सेक्टर में 1500 करोड के कारोबार का अनुमान है | फोर्टी के चीफ सेक्रेटरी गिरधारीलाल खंडेलवाल ने कहा कि सभी व्यावसायिक क्षेत्रो में अच्छे कारोबार को देखते हुए इस सीजन दिवाली पर प्रदेश भर में लगभग 8600 करोड़ का व्यवसाय होने बात व्यापारियों में नयी उर्जा का संचार करेगी, एवं ये आंकड़े प्रदेश के छोटे-मंझले एवं वृहद व्यापारियों के लिए संजीवनी साबित होंगे |