एक ही दिन में 101 कारों की डिलिवरी की रेनो इंडिया ने


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। आशा पटेल । विगत 10 वर्षों से भारत में अपने कारोबार का संचालन करने वाले रेनो ने आज धनतेरस के पावन अवसर पर जयपुर में 101 वाहनों की डिलीवरी की उपलब्धि हासिल की। ग्राहकों को डिलीवर किए गए वाहनों की इस श्रृंखला में कंपनी की नवीनतम पेशकश और इस सेगमेंट में ईंधन की सर्वोत्तम बचत करने वाले वाहन, ‘रेनो काइगर’, हाल ही में ग्लोबल NCAP 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग से सम्मानित ‘रेनो ट्राइबर’ के साथ-साथ इनोवेटिव एवं किफ़ायती गेम-चेंजर रेनो क्विड शामिल हैं।

जयपुर के प्रताप कार्स प्राइवेट लिमिटेड में मुख्य अतिथि, श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कैबिनेट मंत्री (परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग), राजस्थान सरकार तथा श्री देवेंद्र सिंह शेखावत, डीलर प्रिंसिपल, प्रताप कार्स प्राइवेट लिमिटेड की उपस्थिति में वाहनों की डिलीवरी के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रेनो काइगर भारत में रेनो द्वारा लॉन्च किए गए क्रांतिकारी उत्पादों की कतार में शामिल नवीनतम कार है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतारने से पहले भारत के लिए खास तौर पर डिजाइन और विकसित की गई एक बिलकुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर ने खुद को एक स्तब्धकारी, स्मार्ट और स्पोर्टी बी-एसयूवी के रूप में स्थापित कर लिया है। वर्ल्ड-क्लास टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित काइगर न केवल बढ़ा हुआ पर्फॉर्मेंस और एक स्पोर्टी ड्राइव उपलब्ध कराती है, बल्कि 20.5 किमी/लीटर वाले सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता प्रदान करने का दावा भी करती है।

भारत में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली रणनीति के दम पर रेनो ने देश में अपने नेटवर्क की पहुंच काफी बढ़ा ली है। कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए कई अनूठी और अग्रणी पहल शुरू कर रही है कि रेनो ब्रांड के साथ ग्राहक अद्वितीय ढंग से जुड़ जाएं। वर्तमान में भारत के अंदर रेनो इंडिया के 500 से अधिक सेल्स और 530 सर्विस टचप्वाइंट मौजूद हैं, जिसमें देश भर के 250+ वर्कशॉप ऑन व्हील्स लोकेशन शामिल हैं।

भारत में अपनी उपस्थिति के एक दशक में रेनो ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें देश के अंदर एक अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई, एक विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी केंद्र, लॉजिस्टिक्स और डिजाइन केंद्र स्थापित करना शामिल है। यह मजबूत नींव अपनी अनूठी उत्पाद रणनीति के पैरों पर खड़ी है। भारत में रेनो कार चलाने वाले 7,50,000 से ज्यादा ग्राहकों के साथ रेनो को यह उपलब्धि ग्राहक संतुष्टि प्रदान करने वाले श्रेष्ठ कदम उठाने से हासिल हुई है।