प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न,श्रीकृष्ण शोध संस्थान की कार्ययोजना का दिया अंतिम रूप

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर।अनिल यादव। राजस्थान यादव महासभा की ओर से झालाना स्थिति श्रीकृष्ण छात्रावास परिसर में विभिन्न क्षेत्रों में उप​लब्धि हासिल करने वाली समाज की युवा प्रतिभाओं के सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक प्रतिभाओं का माला,साफा एवं स्मृति चिह्न के माध्यम से सम्मान किया गया । सम्मानित होने वालो में प्रशासनिक सेवा, नवनिर्वाचित पंचायतीराज के सदस्य, डॉक्टर्स एवं विश्वविद्यालय और कॉलेजों की सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं राजस्थान यादव महासभा के अध्यक्ष डॉ. करणसिंह यादव ने की। सांसद महंत बालकनाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।  समारोह में अपने उद्भोदन में सांसद बालकनाथ ने समाज की एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया तथा श्रीकृष्ण शोध संस्थान के निर्माण हेतु अपने वेतन में से महासभा को 11 लाख की राशि का चेक भेंट किया । अध्यक्ष डॉ. करणसिंह यादव के अनुसार श्रीकृष्ण छात्रावास के पास आवंटित करीब 3000 वर्गगज क्षेत्र में बनने वाले इस पांच मंजिला भवन में मॉडर्न लाइब्रेरी, सेमिनार रूम एवं ऑडिटोरियम आदि का निर्माण किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण शोध संस्थान की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया । इस बाबत दानदाताओं ने करीब 70 लाख रूपये के चैक सौंपे । 

समारोह में पूर्व डीजीपी फूलसिंह यादव, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति डॉ. जेपी यादव, चीफ वॉर्डन डॉ. आरसी यादव एवं कार्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव, पूर्व प्रधान हरसहाय यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की । 

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र