बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल। जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी परिसर आगामी दिनों में दृश्य कला के विविध रूपों के प्रदर्शन से रोशन रहेगा. यहाँ शनिवार 23 अक्टुबर से 31 अक्टुबर तक “आर्ट स्केप“ नाम से इन कलाओं की एक व्यापक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. आर्ट स्कैप के आयोजन में बुनकर सेवा केंद्र के प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के अनेक बुनकरों की कला का भी प्रदर्शन किया जायेगा. इसका उद्घाटन शनिवार शाम 4.00 पद्मश्री एस. शाकिर अली और तपन शर्मा डिप्टी डायरेक्टर बुनकर सेवा केंद्र जयपुर करेंगे । गैलरी की निदेशक और आर्ट स्कैप की संयोजक सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में लोक एवं आदिवासी चित्र कला, पारंपरिक और मिनिएचर पेंटिंग, समकालीन पेंटिंग, मूर्ति कला और राजस्थान के बुनकरों की कला प्रदर्शित की जायेंगी साथ ही प्रदेश के युवा डिजाइनरों के बनाये उत्पाद, बिहार की मधुबनी कला, राजस्थान की फड़, मांडना, ठीकरी कला, सांझी आर्ट और लकड़ी की नक्काशी जैसी कलाएँ भी देखने योग्य होंगी । आर्ट स्कैप में पंकज गहलोत, सुमन गौड़, कपिल खन्ना, मनीष वाजपेयी, किशोर सिंह, देवेंद्र सिंह खरोल, सूरज पटेल, गोपाल सामंत्रे, सुधीर वर्मा, मीनाक्षी चौहान, श्वेत गोयल और इंग्लेंड के लुबाका क्षेत्रकोवा की कला क्रतियाँ भी देखी जा सकेंगी.
“आर्ट स्कैप“ 23 से 31 अक्टूबर तक,पद्मश्री एस. शाकिर अली करेंगे उद्घाटन