रील परिसर में “स्वच्छता पखवाड़ा” की शुरुआत

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(आशा पटेल) । राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील) में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत दिनांक 16 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा द्वारा अपने साथी कर्मचारियों को दिनांक 16.08.2021 को स्वच्छता की शपथ दिलवाकर की जावेगी। स्वच्छता शपथ कार्यक्रम कोरोना महामारी को देखते हुये निर्धारित दिशा निर्देशों की अनुपालना में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जावेगा। 

स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री राकेश चौपड़ा ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों एवं निर्धारित कार्य योजना के तहत कम्पनी के मुख्यालय परिसर, रील हाउस एवं समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता से संबन्धित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जावेगी। इस अवसर पर स्वच्छता के व्यापक प्रसार प्रचार एवं जागरूकता को देखते हुये स्वच्छता संबन्धित बैनर एवं पोस्टर्स का प्रदर्शन किया जावेगा। 

एकल प्रयोग प्लास्टिक (Single Use Plastic) को पूर्णत: प्रतिबंधित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जावेगा। इस कार्यक्रम के तहत कम्पनी परिसर के निकट के नागरिकों/निवासियों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से परस्पर विचार- विमर्श कर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता प्रसारित की जावेगी। कर्मचारियों के अधिकाधिक प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान “स्वच्छता” पर नारा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस क्रम कम्पनी परिसर में शौचालयों की सफाई के साथ –साथ उनका रखरखाव कार्य सुनिश्चित किया जावेगा साथ ही पेयजल व्यवस्था हेतु उपलब्ध टंकियों की सफाई भी की जावेगी।

स्वच्छता का स्थायीकरण हेतु मान्यता प्राप्त तकनीक ‘5S’ का अनुप्रयोग को अमल में लाया जावेगा जिसके तहत कम्पनी परिसर में रखे हुये सामान जैसे फाइलें फनीचर इत्यादि को निर्धारित मानकों जैसे सूचीबद्ध, क्रम में सेट करके, शाइन, मानकीकरण एवं स्थिर/आत्म-अनुशासन के आधार पर व्यवस्थित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इस दौरान कम्पनी के सभी  विभागों में स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावेगी। इस दौरान श्रेष्ठ स्वच्छता बनाए रखने वाले विभाग का चयन कर पुरस्कृत किया जावेगा। साथ ही स्वच्छता के कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मी का चयन कर सम्मानित किया जावेगा। 

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कार्यालय में समस्त पुराने सभी अभिलेखों की पहचान कर रिकार्ड प्रतिधारण कार्यक्रम के तहत छंटनी कर उन्हे और अधिक सुव्यविस्थत करने हेतु उनके डिजिटलीकरण कार्य भी सुनिश्चित किया जावेगा। शौचालयों का निरीक्षण एवं रखरखाव कार्य निष्पादित किए जाएगे।