माहेश्वरी कॉलेज के प्रोसपक्टस का हुआ विमोचन;प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)।  'दी एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज,जयपुर' के चेयरमैन प्रदीप बाहेती द्वारा माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी.कॉलेज,प्रताप नगर,जयपुर के प्रोसपक्टस का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्याधर नगर स्थित एमजीपीएस की 103 छात्राओं का उनकी उल्लेखनीय सफलता के लिए सम्मान भी किया गया । प्राचार्या प्रो.शुभा शर्मा ने कैरियर कॉउंसलिंग सेशन में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास की विभिन्न मनोवैज्ञानिक तकनीक बताते हुए, उन्हें अपने स्वयं को जानकर  'कैरियर' की पहचान करने का मार्गदशन दिया। डॉ मधुगुप्ता ने हिंदी एवं सिविल सर्विसेज, तथा डॉ. अनुपमा शेखावत ने अंग्रेजी विषय में उच्च शिक्षा के विभिन्न अवसरों पर अपनी अभिरूचियों को पहचान कर कैरियर के अवसर चुनने का परामर्श छात्राओं को दिया। 29 जुलाई से निरंतर चल रहे बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह में अब तक कक्षा 12 पास करने वाली  विभिन्न स्कूलों की 616 छात्राओं को अभिनंदित किया जा चुका है, साथ ही हर छात्रा को आरोग्यवर्धक तुलसी पौध वितरित की जा चुकी है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन के  महासचिव नटवरलाल अजमेरा, मानद सचिव कैलाश चंद अजमेरा, भवनमंत्री श्री सुनील मालपानी ने छात्राओं को ऑनलाइन  बधाई संदेश देते हुए उन्हें स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Popular posts
'लैण्डस्कैप लर्निंग इनटेलीजेंस फॉर न्यू बिजनेस एरा ' टॉपिक पर कॉन्फ्रेंस सम्पन्न
चित्र
'अंतराष्ट्रीय महामारी संधि' एवं बिलगेट्स के​ खिलाफ जयपुर में नागरिकों ने किया प्रदर्शन
चित्र
देश की संप्रभुता,लोकतंत्र व संविधान पर गहराते संकट पर सांगानेर में 'जन संप्रभुता संघ' की बैठक सम्पन्न
चित्र
यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय मैनेजमेंट कांक्लेव 2023 का आयोजन
चित्र
'अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर' की कार्यकारिणी एवं साधारण सभा बैठक दिल्ली में सम्पन्न
चित्र