CLAT 2024 : लीगलएज के अर्जित बंसल ने 7वी एवं दक्ष जैन ने 39वी रैंक पाकर लहराया परचम


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल ) । नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज  के संघ द्वारा CLAT 2024 का परिणाम रविवार, 10 दिसंबर शाम को जारी किया गया था  । इसमें जयपुर के LegalEdge by TopRankers जयपुर के अरिजीत बंसल ने 118 अंकों में से 103.75 अंक हासिल कर देशभर में 7वा स्थान हासिल किया। वहीं दक्ष जैन ने 39वा, नियति ने 57वा, आर्यश्री मेथी ने 81वा और संभव जैन ने 84वा स्थान प्राप्त किया। इन जैसे 35 विद्यार्थी इस परीक्षा में टॉप करने वाले टॉप 100 छात्रों में शामिल हैं और अपनी सफलता का श्रेय Legal Edge को देते हैं।

LegalEdge by TopRankers जयपुर के 50 से अधिक छात्र अब  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश ले सकेंगे और यह संस्थान के लिये गौरव  की बात है। यह परीक्षा 3 दिसंबर को देश भर के 26 NLU में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन, नियमित अभ्यास, पिछले सालों के पेपर्स का परीक्षण, समय प्रबंधन तथा मॉक टेस्ट्स इस परीक्षा को क्लियर करने में एहम भूमिका निभाते हैं।

जयपुर में  मंगल मार्ग  बापू नगर  स्थित  लीगल एज के   निदेशक, सुमित ओचानी,ने इस शानदार प्रदर्शन के मौके पर खुशी जताई। उन्होंने कहा एक प्रेस वार्ता में बताया कि ;हमारे छात्रों की यह उपलब्धि हमारे प्रतिस्पर्धी तैयारी और उनके संघर्ष का परिणाम है।

निदेशक ने बताया कि इस साल, एनएलयू पहुंचने वाले कुल छात्रों में लगभग एक तिहाई छात्र Legal Edge से हैं, और यह पुरे संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। छात्रों और संस्थान के शिक्षकों के मिल जुली मेहनत से ही आज Legal Edge इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुआ है।  जयपुर में Legal Edge पिछले डेढ़ साल से कार्यरत है और इतने अल्प  समय में ही इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करना हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

13 दिसंबर शाम राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली के लिए होने वाली AILET परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया, जिसमें संस्थान के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अरिजीत ने इस परीक्षा में 23वा स्थान प्राप्त किया, वहीं संभव ने 28वा, नियति ने 55वा, और अनुष्का ने 68वा स्थान प्राप्त करके टॉप 100 में जगह बनाई।

Legal Edge में आगामी वर्ष के CLAT बैच की आज से यानि  18 दिसंबर से शुरू कर दिए गए हैं|


--------------------

ADVERTISMENT 👇