नेटकोन 2023 का भव्य शुभारंभ ,16 दिसंबर को होगा समापन

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। इंडियन सोसाइटी फॉर  ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के स्वर्ण जयंती वर्ष 2023 के अवसर पर राजस्थान में गुलाबी नगरी जयपुर के विख्यात राजस्थान इंटरनेशनल  सेंटर झालाना डूंगरी के विशाल ऑडिटोरियम में दो दिवसीय अखिल भारतीय नेशनल कांफ्रेंस ( नेटकोन 2023) का शुभारंभ आज प्रातः दीप  प्रज्वल के साथ किया गया। इस कांफ्रेंस में  देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थानों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन श्री पीयूष गुप्ता डायरेक्टर मानव संसाधन GAIL अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया । उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की इस वर्कशॉप के माध्यम से उद्योगों के सामने भविष्य में आने वाली नई-नई चुनौतियों का सामना करने के लिए दो  दिन का इस तरह से कार्यक्रम बनाया है की विषय विशेषज्ञ अपने अनुभवों के द्वारा संस्थान को अच्छी लीडरशिप तैयार करके तथा तकनीकी तालमेल के साथ तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग मानवीय चेहरा देखते हुए देश और उद्योगों की प्रगति के लिए उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर इंडियन सोसाइटी  FOR ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की नेशनल प्रेसिडेंट अनीता चौहान ने बताया कि श्रवण जयंती वर्ष 2023 में इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन (थिंक ट्रेनिंग थिंक आइएसटीडी )के नारे के साथ अधिक प्रबुद्ध वर्कफोर्स के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के स्लोगन( सबका साथ सबका विकास) के नारे के साथ देश के आर्थिक विकास में इंडियन सोसाइटी FOR ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के सार्थक अस्तित्व के द्वारा देश को सतत विकास लक्षण तथा विजन द्वारा निरंतर विकास करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने प्रभावशाली उद्बोधन में प्रोफेसर पवन कुमार सिंह डायरेक्टर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट तिरुचिरापल्ली ने बताया कि हम प्रकृति से ले ही ले रहे हैं और हम सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अगर प्रकृति को वापस नहीं लौट रहे हैं तो गीता में श्री कृष्ण भगवान का उपदेश देते हुए बताया कि यह भी प्रकृति की चोरी ही मानी जाएगी और यह  एक बहुत बड़ा पाप होगा। इसलिए आज सतत जीवन जीने के लिए हमारे शिक्षा संस्थानों में मानवीय शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है जिसे नई शिक्षा नीति में भी सम्मिलित किया गया है । उद्घाटन सत्र पर मुकेश व्यास चैप्टर अध्यक्ष द्वारा 2 दिन के कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा बताई गई तथा उन्होंने सभी अतिथियों का तथा वक्ताओं का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

आज के विभिन्न सत्रों का संचालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर अरुणाचल प्रदेश डॉ किरण बेदी द्वारा नेतृत्व ,गुड गवर्नेंस ,टीमवर्क, टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट, जैसे मुद्दों पर बहुत ही ओजस्वी तथा प्रैक्टिकल अनुभव शेयर किया । उन्होंने अपने प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कि अगर ईमानदारी, दृढ़ निश्चय, निष्पक्षता ,नैतिक साहस तथा दिल से कोई काम किया जाए तो सभी दिक्कतें रास्ते में सहयोगी बन जाती है बस केवल अपना अस्तित्व और अपना जिंदगी का मकसद अगर स्पष्ट हो तो व्यवस्था भी अच्छी लीडरशिप के द्वारा और टीमवर्क के द्वारा आपकी सहयोगी बन जाती हैं । उन्होंने बताया की हमेशा अपने अधीनस्थ को सम्मान तथा मोटिवेट करके अच्छे से अच्छे रिजल्ट प्राप्त किया जा सकते हैं । उन्होंने देश के  विभिन्न कोने से आए डेलिगेट्स के जटिल प्रश्नों का जवाब अपने द्वारा किए गए प्रयोगों से समझाया जिससे कॉन्फ्रेंस के सहभागियों में एक नया उत्साह का संचार पैदा कर दिया। इसी प्रकार जानी मानी अभिनेत्री विशाखा सिंह ने अपने कला अभिनय तथा टेक्नोलॉजी का आपस में सामंजस्य से स्थापित करते हुए नए-नए स्टार्टअप तथा कैरियर संबंधी जानकारी देते हुए बताया की कोई भी कार्य अगर हम दिल से करें तो वह काम नहीं रह जाता और हम हमारी पसंद के काम में ही निपुणता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को सीधी सीधी बातों से युवाओं को नौकरी लेने की बजाय जॉब देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अपनी उच्च चरित्र तथा इंटीग्रिटी किसी भी व्यवसाय में बहुत आवश्यक है तथा मानवीय दृष्टिकोण अपना कर बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। 

स्पीकर चिन्मय शर्मा रिलैक्सो कंपनी के ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर द्वारा डाइवर्सिटी और इंक्लूजन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने सकारात्मक दृष्टिकोण द्वारा अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए सूत्र बताएं। इसी प्रकार रजनीश सिंह एंटरप्रेन्योर ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि हर एक व्यवसाय में मूल्य तथा नैतिकता से अगर काम किया जाए तो संस्थान को बुलंदियों पर ले जाया जा सकता है और यह है एक अच्छे टीम और नेतृत्व के द्वारा सकारात्मक रुख अपना कर ही प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने अपने अनुभवों की कम समय में ही बहुत से जमीन से जुड़े अपने अनुभव बताएं । 

सोनिया बनर्जी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर इंडियन कॉन्टिनेंट ने एनवायरनमेंट , समिति तथा गवर्नेंस के मुद्दों पर बहुत ही अच्छी जानकारियां दी। नेशनल कांफ्रेंस के पहले दिन खादी विलेज इंडस्ट्रीज द्वारा तथा विभिन्न संस्थाओं के द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर भी जयपुर तथा राजस्थान की कलात्मक वस्तुओं को प्रैक्टिकल रूप में सामूहिक लंच तथा नेटवर्किंग हाय टी के दौरान विभिन्न राज्यों से आए हुए कॉन्फ्रेंस के संभागियों ने अपने अनुभव शेयर किया। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन आखिरी सत्र में राष्ट्रीय एजुकेशन पॉलिसी पर पेपर प्रेजेंटेशन भी हुए तथा सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेते हुए राजस्थानी अंदाज में मीना सपेरा डांस भी आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया गया तथा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जो की जयपुर में बड़े-बड़े राष्ट्रीय प्रोग्राम करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सुविधा दी गई है जिसके लिए सभी संभाग्यों ने राजस्थान सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की । अपनी व्यवस्थता होते हुए भी डॉ अमित जैन वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर तथा पूर्व जयपुर चैप्टर चेयरमैन ने भी पूरे दिन की संचालन में भाग लिया तथा अतिथि वक्ताओं के साथ अपने अनुभव शेयर किया ।


---------------------------
ADVERTISMENT