आईएसटीडी 'नेटकोन—2023' का दो दिवसीय आयोजन 15 व 16 दिसंबर को


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। इंडियन सोसाइटी फॉर  ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के स्वर्ण जयंती वर्ष 2023 के अवसर पर राजस्थान में गुलाबी नगरी जयपुर के विख्यात राजस्थान इंटरनेशनल  सेंटर झालाना डूंगरी के विशाल ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय नेशनल कांफ्रेंस ( नेटकोन 2023) दिनांक 15 से 16 दिसंबर 2023 को आयोजित हो रही है जिसमें पूरे देश के कोने-कोने से औद्योगिक एवं व्यवसायिक प् संस्थाओं से तथा अनेक राज्यों के आइएसटीडी पदाधिकारीकरण भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश के विख्यात स्पीकर्स तथा मोटिवेशनल स्पीकर्स एवं मैनेजमेंट गुरु अपने अनुभवों से लाभान्वित करेंगे। आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय प्रेसिडेंट अनीता चौहान ने स्थानीय आइएसटीडी की जयपुर की मेजबानी टीम तथा प्रबंधक समिति के सदस्यों की बैठक ली जिसमें जयपुर चैप्टर की  सचिव राजश्री जैन, डॉ प्रेरणा वाइस चेयरमैन डॉ वंदना चौधरी ,मैनेजिंग कमेटी सदस्य कंवर सिंह यादव, डॉ राजेश मेठि, डॉ प्रमिला संजय तथा कोटा चैप्टर के अध्यक्ष अशोक सक्सेना उपस्थित थे । अतिरिक्त डॉ पी के शर्मा नेशनल काउंसिल मेंबर ने भी कांफ्रेंस के आयोजन संबंधी सभी इंतजाम देखें । आइएसटीडी नेशनल प्रेसिडेंट ने बताया की इस नेशनल कांफ्रेंस में डॉ किरण बेदी पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर पांडिचेरी, इरा सिंगल स्पेशल एजुकेशन सेक्रेट्री अरुणाचल प्रदेश, ज्योति मंडल, ट्रांसजेंडर सोशल एक्टिविस्ट, सदाशिव भगवती सरस्वती आध्यात्मिक स्पीकर,आयुष गुप्ता डायरेक्टर  गील GAIL अथॉरिटी ऑफ इंडिया, डॉ पवन कुमार सिंह डायरेक्टर आईआईएम तिरुचिरापल्ली ,हर्षित त्रिवेदी ग्लोबल हेड टेक महिंद्रा ,हरजीत खंडूजा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस जिओ ,चिन्मय शर्मा सी एच आर ओ गैलेक्सी कंपनी ,डॉ नरेश दीपक फर्टिलाइजर्स इत्यादि अनेकों विख्यात स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के दोनों दिन भाग लेंगे । देश भर से आए मेहमानों के लिए राजस्थानी कला पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का भी सामूहिक डिनर के  बाद, मीना सपेरा का डांस सांस्कृतिक संध्या का लुप्त उठाएंगे । राजस्थानी संस्कृति एवं यहां के खादी ग्राम उद्योग , हैंडमेड तथा कलात्मक वस्तुओं से संबंधित विभिन्न स्टॉल भी लगाई जाएगी जिसमें बाहर की मेहमान उन उत्पादों को ले जाकर अपने-अपने स्थान पर सस्टेनेबल उत्पाद पर भी प्रचार एवं प्रसार तथा प्रोत्साहन का कार्य करेंगे।

****************
ADVERTISMENT







Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र