11वें स्थापना दिवस पर'जग जाहिर' ने किया पत्रकारों का सम्मान


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। पाक्षिक समाचार—पत्र जग—जाहिर ने अपने 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में अतिरिक्त निदेशक,डीआईपीआर अरूण जोशी, उ.प.रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण,पत्रकार अंकित तिवाड़ी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रेसक्लब के वर्तमान अध्यक्ष राधारमण शर्मा,पूर्व अध्यक्ष अभय जोशी, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। 


जग जाहिर के संपादक अरूण कुमार ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समाचार—पत्र की 10 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला।

अरूण जोशी ने कहा कि पत्रकार वही जो डरे नहीं । अंकित तिवाड़ी ने पत्रकारों में सत्य दिखाने का जज्बा होना चाहिए, न्यूज रूम तपस्या गृह की तरह होता है ,तथ्य के साथ खबर करना ही पत्रकारिता है। शशि किरण ने जगजाहिर के  संपादक की बेबाकी की तारीफ करते हुए कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा(किक्की) को सुभाष नाहर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने वाले पत्रकारों में अमर उजाला के आशीष कुलश्रेष्ठ, नगर निगम जयपुर ग्रेटर की जन—सम्पर्क अधिकारी धर्मिता चौधरी,आगाज केसरी के सुरेश शर्मा, दैनिक नवज्याति के राजकुमार करनानी,जन टीवी के अनिल जैन, डिजिटल मीडिया से प्रिया बंसल, ई.टीवी कैमरामैन विजेन्द्र सिंह, राजगंगा से राजकुमार, फोटो पत्रकार रोहित जैन पारस, दैनिक भास्कर फोटोग्राफर मनोज श्रेष्ठ, सोशल मीडिया से ईशा शर्मा, सच बेधडक से लाल सिंह फौजदार, पत्रकार लीना चन्देल, पत्रिका के उप संपादक अमित वैद्यनाथ गर्ग शामिल रहे।  मंच सज्जा हेतु प्रियंका, मंच संचालन हेतु सपना शाह,कार्यक्रम संयोजन हेतु गीता यादव को भी सम्मानित किया गया। 

मंच संचालन जनसंपर्क अधिकारी सपना शाह व पीआर विशेषज्ञ प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने किया। कार्यक्रम संयोजन—वरिष्ठ पत्रकार गीता यादव व सह—संयोजन डॉ.जीनत कैफ़ी ने किया। गीता यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम की झलकियों का वीडियो खबर के साथ संलग्न है—




Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र