बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,मुम्बई। अवेकन इंडिया मूवमेंट की ओर से कोरोना षड़यंत्र से जुड़े वैश्विक षड़यंत्रकारियों की पोल खोलते हुए तथा देश को डब्ल्यूएचओ द्वारा लाए जा रहे 'पैंडेमिक अकार्ड' या इनटरनेशनल पैंडेमिक ट्रीटी' की भयावहता से अवगत करने के लिए एक विचारणीय प्रेस कांफ्रेस आयोजित की।
प्रेस कांफ्रेस का विस्तृत वीडियो खबर के साथ संलग्न है।