'अंतराष्ट्रीय महामारी संधि' एवं बिलगेट्स के​ खिलाफ जयपुर में नागरिकों ने किया प्रदर्शन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रस्तावित 'अंतराष्ट्रीय महामारी संधि' या 'पैंडेमिक अकार्ड' तथा बिल गेट्स के खिलाफ जयपुर के नागरिकों ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रदर्शन किया तथा पैम्फलेट वितरण के माध्यम से लोगों एवं वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कोरोना काल के वैश्विक षड़यंत्र तथा आने वाले समय में प्रबल रूप से संभावित नए—नए पैंडमिकों के  नाटक के माध्यम से देश की आजादी पर होने वाले हमले के ​प्रति जागरूक किया। 

उल्लेखनीय है कि इस संधि के प्रावधान के अनुसार यदि डब्ल्यूएचओ किसी भी बीमारी को पैंडेमिक घोषित कर दे तो ऐसी घोषणा करने के तुरन्त बाद से भारत देश की संप्रभुता तथा देश के नागरिकों के समस्त मूल अधिकार समाप्त हो जाएगें , देश की अदालतों में गुहार लगाने का नागरिकों का अधिकार समाप्त हो जाएगा,भारत के सभी राजनीतिक व प्रशासनिक पदाधिकारी डब्ल्यूएचओं का आदेश मानने के लिए बाध्य हो जाएगें क्योंकि इस संधि के माध्यम से डब्ल्यूएचओ का भारत के इन पदाधिकारियों को सीधे आदेश देना का कानूनी अधिकार प्राप्त हो जाएगा । 


प्रदर्शनकारियों के अनुसार वे नागरिकों को जगाकर भारत सरकार पर दबाब डालना चाहते हैं कि वो किसी भी कीमत पर देश की सम्प्रभुता एवं नागरिकों की आजादी को समाप्त करने वाली इस बेहद ख़तरनाक व षड़यंत्रकारी संधि पर हस्ताक्षर ना करे तथा डब्ल्यूएचओ एवं बिल गेट्स से अविलम्ब नाता तोड़ ले । 

प्रद​र्शनकारियों ने 'बिल गेट्स भारत छोड़ो' 'डब्ल्यूएचओ भारत छोड़ो' 'न्यू वल्ड आडर नहीं चलेगा' जैसे नारे लगाए तथा डब्ल्यूएचओ को एक षडयंत्रकारी संस्था तथा बिल गेट्स को वैक्सीन अपराधी बताते हुए जन सम्पर्क किया। 



प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रट सर्किल से शहीद स्मारक पहुँचकर वहाँ मौजूद हजारों लोगों के बीच भी पैम्फलेट वितरण कर जागरूकता फैलाई। 

प्रदर्शन में एआईएम से जयश्री नरूका, अंकुर शर्मा,पीयूष शर्मा,कमल शर्मा,मनमोहन सिंह,रवि वाघेला,सुमित,एडवोकेट नीरज सिंघल,जन सम्प्रभुता संघ के अध्यक्ष एवं पत्रकार अनिल यादव तथा पत्रकार आर.रोहित  मुख्य रूप से शामिल रहे।