बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र स्थित सभागार में लघु एवं मध्यम समाचार-पत्र एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की तथा करीब डेढ़ घंटा पत्रकारों के बीच रहे । गहलोत ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं अतः उन्हें कभी भी सामाजिक सरोकारों से दूर नहीं होना चाहिए। गहलोत ने कहा कि सरकार पत्रकारों की समस्याओं के प्रति गंभीर है तथा जल्द ही उनकी आवास समस्या का भी निपटारा करेगी। कार्यक्रम आयोजक के रूप में प्रदेशाध्यक्ष कमलेश गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में आना इस बात का संकेत है कि प्रदेश सरकार पत्रकारों एवं उनकी समस्याओं से अनभिज्ञ नहीं है तथा उनके निराकरण के प्रति संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। प्रातः 10 से रात्रि 8 बजे तक चले इस राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने पत्रकारों एवं पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया ।
अशोक गहलोत ने की पत्रकार सम्मेलन में शिरकत, कहा ‘पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी’