सामाजिक समरसता मंच ने विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का किया सम्मान


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में आयोजित भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले और समाजसेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।  जिसमें विभिन्न क्षेत्रों और विभागों में कार्य करते हुए, अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले एवं  शिक्षा विभाग से राजस्थान से लगभग 30 लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर से शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन दत्त पाण्डेय सहित,विभा प्रकाश शर्मा, सीमा अरोड़ा,विनय शर्मा ,मीनाक्षी गोयल,सुमन चौधरी , पूजा मक्कड़ ,सवाई माधोपुर से मीरा अग्रवाल, सीमा नसीब, चंचल गुप्ता , मुकुट बिहारी गुप्ता और कोटा से उषा मेडतवाल आदि के साथ अन्य जिलों से आये शिक्षकों का  विशिष्ट कार्य और समाजसेवा के लिए शॉल ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र ,मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं पूर्व जस्टिस श्री परमानन्द झा, मुख्य अतिथि  भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अजय सिंह चित्तौड़ा, राजस्थान बैंक के डीजीएम कालीचरण शर्मा सहित केंद्र और राज्य से पधारे हुए अन्य अतिथिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन केसर बाग,वैशाली नगर,जयपुर में हुआ। सभी के भोजन करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।