आरओसी ने बाँटी 28 लाख की छात्रवृत्ति,प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। जहाँ कई संगठन सम्मान समारोह के नाम पर स्वयं के चेहरे चमकाने का काम करते हैं वहीं एक ऐसा संगठन भी है जो समाज के सैंकड़ों ज़रूरतमंद बच्चों को उनके अध्ययन के लिए लाखों रुपयों की नगद छात्रवृति सहायता देता है। इस सामाजिक संगठन का नाम है रैगर ऑफ़िसर्स क्लब - आरओसी। मिशन पे बैक टू सोसाइटी के तहत रैगर ऑफ़िसर्स क्लब - आरओसी द्वारा ज़रूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों को अट्ठाइस लाख रुपये की नक़द छात्रवृत्ति वितरित की गई। रविवार को इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के खचाखच भरे सभागार में आयोजित समारोह में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 75 छात्रों को तथा 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 186 छात्राओं को अट्ठाइस लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी। आरओसी अध्यक्ष जयनारायण शेर आईपीएस ने बताया कि आरओसी द्वारा समाज के ज़रूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों को अब तक एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है। आरओसी समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का पिछले छह साल से निरंतर कार्य कर रहा है। 

दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को प्रति विद्यार्थी आठ हज़ार रुपए तथा बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को प्रति विद्यार्थी दस हज़ार रुपए के हिसाब से उनके अध्ययन के लिए सहायता राशि दी गई। 

बालिकाओं के लिए बनायेंगे छात्रावास 

आरओसी के सदस्य टीकम बोहरा आईएएस ने बताया कि समाज की ज़रूरतमंद प्रतिभावान बालिकाओं के अध्ययन हेतु जयपुर में बालिका छात्रावास बनाया जायेगा। बालिका छात्रावास हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पाँच हज़ार वर्ग मीटर भूमि पाँच प्रतिशत आरक्षित दर पर आवंटन करने के आदेश जेडीए को प्रदान कर दिये हैं जिसके लिए आरओसी द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। कोषाध्यक्ष चेतन लाल बोहरा आईआरएस ने बताया कि बालिका छात्रावास हेतु आरओसी सदस्यों ने अपने व्यक्तिगत योगदान से अब तक एक करोड़ रुपए की राशि एकत्रित कर ली है। आरओसी अध्यक्ष जयनारायण शेर आईपीएस ने बताया कि आरओसी बालिका छात्रावास का शीघ्र निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। 

मोहन लाल खटनावलिया की प्रेरणा से दानदाताओं का सहयोग लेकर समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दो लाख रुपए की राशि से स्टेशनरी एवं बेग भेंट किए। 

वरिष्ठ अधिकारियों की रही भागीदारी 

आईजीपीआरएस में आयोजित इस समारोह का संचालन टीकम बोहरा आईएएस ने किया। इस कार्यक्रम में संयुक्त शासन सचिव वित्त धनलाल शेरावत, आरएएस ब्रजेश चाँदौलिया, रामरतन सोंकरिया, हरफ़ूल पंकज, राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर के प्राचार्य केके वर्मा, जीएम एसबीआई पुरुषोत्तम वर्मा एवं आरपी निर्मल, मर्चेंट नेवी कैप्टेन वीपी चौकड़ायत, चीफ़ अकाउंट्स ऑफिसर हेमलता, आरपीएस हिमांशु कुलदीप, पूर्व शासन सचिव पीडब्ल्यूडी एमएल वर्मा, डीजीएम बैंक ऑफ़ बड़ौदा बीपी वर्मा, संयुक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग डॉ. जगदीश, उपनिदेशक कृषि विपणन भगवानसहाय जाटवा, डॉ. डीपी मौर्य डॉ. केएल वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।