कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आई. ए. एस. अधिकारी आरती बागोटिया ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए बच्चों को कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है और स्वस्थ शरीर रखने के लिये खेल जरूरी है एवं शिक्षा के साथ खेल का भी बहुत महत्व है। विशिष्ट अतिथि विक्रम शेखावत ने बच्चों को आगे बढने के लिये खेल का महत्व समझाया। लीड्स की निदेशक हेमलता कंसोटिया ने बताया कि टुर्नामेंट में कुल पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें वार्ड 80 की मुस्तकीम की टीम विजय रही। संस्था ने टुर्नामेंट मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में सुनील झारिया व राकेश कड़ाईला ने अम्पायरिंग की। टूर्नामेंट में खेल के दौरान पवन देव, आराध्य, मुकेश, शबनम बेगम, फरजाना, सिमरन, शबाना, शबाना, शबनम, असनिया, पूजा, अमाना, उर्मिला, समीर राजा आदि ने बच्चों की हौसला अफ़जाई की।
'लीड्स' द्वारा पलायन करने वाले बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। रोजी रोटी के लिए मजदूरी करने के लिए पलायन करने वाले परिवारों के बच्चों के मध्य लेबर एजूकेशन एंड डेवलपमेंट(लीड्स) ने एस. एस. जी. पारीक कॉलेज ग्राउंड में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जिसमें शास्त्री नगर के वार्ड 10 व 80 के बच्चों ने भाग लिया।