मुख्यमंत्री को पसंद आए विधायक आवास सैंपल

 बेहतरीन डिजाइन और समय से पूर्व कार्य पूर्ण के  लिए आयुक्त श्री पवन अरोड़ा की थपथपाई पीठ


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधायक आवास योजना के सैंपल फ्लैट का अवलोकन किया। सैंपल्स की बेहतरीन डिजाइन और समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए आवासन मंडल आयुक्त श्री पवन अरोड़ा की पीठ थपथपा कर बधाई दी। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल भी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सैंपल फ्लैट के निरीक्षण के दौरान ऑफिस, पाउडर रूम, ड्राइंग रूम, गेस्ट रूम की डिजाइन और गुणवत्ता देखकर हैरानी जताते हुए कहा कि बड़ी कंपनियां भी इतने कम समय में इतना निर्माण नहीं करा सकती थी। उन्होंने नगरीय विकास मंत्री श्री धारीवाल को कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि इतनी गति से कार्य कैसे पूरा हो रहा है। 

श्री गहलोत ने बेहतरीन काम के लिए संवेदक श्री एन जी गढ़िया को भी बधाई दी। उन्होंने खासतौर पर आवास में बनाई जा रही रसोई और सर्वेंट रूम का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आवास बनने से सभी विधायक वाकिंग डिस्टेंस पर रहते हुए अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे। 

आवासन आयुक्त श्री अरोड़ा ने कहा कि 160 आवासों का कार्य लगभग 3 वर्ष में पूर्ण होता है परंतु लगभग 1.5 वर्ष में ही मंडल जून तक कार्य पूर्ण कर देगा। उन्होंने कहा कि कार्य का समय पर पूर्ण होना मंडल टीम की प्रतिबद्धता दर्शाता है। आयुक्त ने इस दौरान मुख्य अभियंता श्री केसी मीणा, सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, परियोजना निदेशक श्री संदीप गर्ग, आवासीय अभियंता श्री संजय शर्मा का परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने मंडल की पूरी टीम को बधाई भी दी। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा 27 जुलाई 2019 को विधानसभा मे विधायक नगर (पश्चिम) मे विधायको के लिए बहुमंजिले फ्लेट्स बनाने की घोषणा की गई एवं जयपुर विकास प्राधिकरण को नोडल एजेन्सी बनाया गया। परियोजना का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 11 अगस्त 2021 को किया गया। परियोजना का कार्य प्रारम्भ  6 मई 2021 को किया गया जबकि पूर्ण होने की तिथि 5 नवंबर निर्धारित है।  

क्या क्या विशेष होगा विधायक आवास योजना में 


विधायक नगर (पश्चिम) की 24160 वर्ग मीटर भूमि पर 160 बहुमंजिले (2बी+जी+8) 4 बीएचके फ्लेट्स (3200 वर्गफीट बिल्टअप एरिया) का निर्माण समस्त सुविधाओं जैसे सेन्ट्रल पार्क, अतिथियों के ठहरने के लिए 26 कमरों के अतिरिक्त पार्टी हॉलए स्विमिंग पूल, कॉफी शॉप, जिम, योगा हॉल, मिनी थियेटर एवं रेस्टोरेन्ट सहित क्लब हाऊस, प्रत्येक ब्लॉक में भूतल पर मीटिंग, कॉनफेन्स हॉल, स्वागत कक्ष, सुरक्षा ऑफिस एवं ड्राईवर आदि के ठहरने की व्यवस्था का निर्माण किया जा रहा है। परिसर में पेरीफेरियल इन्टुडर एलर्टस सिस्टम, अंडर व्हीकल स्केनर सिस्टम, बेगेज स्केनर एंव मेटल डिटेक्टर, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, फसाड एल.ई.डी. लाईटिंग, इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशनस् केम्पस वाई-फाई, एटीएम, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर एवं रख रखाव कार्यालय, दो जी.एस.एस. से बिजली आपूर्ति, बीसलपुर पाईपलाईन से जलापूर्ति की सुविधा दी जा रही है।

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र