बक्सर में 9 दिवसीय “सनातन संस्कृति समागम” महोत्सव सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज । बक्सर जिला जिसका प्राचीन नाम "व्याघ्रसर" भी रहा है की पवित्र और ऐतिहासिक धरा पर श्री आनंदम धाम,वृंदावन मथुरा के विश्वविख्यात और अंतरराष्ट्रीय संत परम पूज्य श्रध्येय संत शिरोमणी श्री श्री सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज का आगमन हुआ । कुल 9 दिवसीय सनातन संस्कृति समागम महोत्सव के विश्राम दिवस पर प्रखर और ओजस्वी वक्ता सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज के मुखारविंद से सनातन संस्कृति,धर्म,आध्यात्म , गुरुकुल शिक्षा पद्धति,गौमाता की सेवा आदि को राष्ट्रीय स्तर पर हर  व्यक्ति के मन मे बसाने का आह्वान किया,जिससे वहां उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालु आह्लादित हो उठे। 

महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य आयोजक माननीय अश्विनी कुमार चौबे केंद्रीय मंत्री भारत सरकार रहे । विराट आयोजन के समापन पर राजस्थान कैडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पंकज चौधरी आईपीएस ने भी शिरकत किया और उपस्थित यूथ से संवाद किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देशभर से पधारे केंद्रीय मंत्री,सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी व आस-पास के जिलों के हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु उपस्थित रहे। माननीय मंत्री व परिवार ने सदगुरु का सादर सम्मान कर कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया ।