डॉ सी आर यादव को मिला आयुर्वेद शिक्षा , चिकित्सा एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में " सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड "


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर ।  हिमालय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज देहरादून में  आयुर्वेद शिक्षा , चिकित्सा एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के बदौलत इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स  कानपुर के द्वारा  " सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड " द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त पुरुस्कार श्री रमेश पोखरियाल निशंक, भूतपूर्व मुख्य मंत्री, उत्तराखंड, एवम् भूतपूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा एवम् इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स की तरफ से प्रो जी एस तोमर, श्री पदम सिंह, भूतपूर्व ए डी जी, आई सी एम आर, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया।  डॉ यादव राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्व विद्यालय जयपुर में डीन रिसर्च एवम् स्नातकोत्तर क्रिया शारीर विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर सेवारत है। डॉ यादव की आयुर्वेद की संपूर्ण शिक्षा यू जी , पी जी , पीएच डी सभी राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्व विद्यालय जयपुर से पूर्ण हुई है। डॉ  यादव द्वारा 4 आयुर्वेद की पुस्तकों का भी प्रकाशन किया गया है। तथा  लगभग 50 अतिथि व्याख्यान एवम् 80 राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय पत्र प्रकाशन किए जा चुके है । डॉ यादव को पूर्व में भी उनकी उच्च गुणवत्ता पूर्वक सेवाओं के लिए लेटर ऑफ एक्सीलेंस, डाबर आयुर मेधा अवार्ड, बेस्ट थीसिस अवार्ड, वैद्य के एल मिश्रा चिकित्सा सम्मान, कोरोना वारियर सम्मान, योग्यता प्रमाण पत्र रूपी पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र