जयपुर चैप्टर अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी जी ने बताया की कार्यक्रम में फर्स्ट सेशन में सीए अनुराग बसु जी ने "इनपुट टैक्स क्रेडिट कानून और ज्वलंत मुद्दे" विषय पर अपने विचार रखे एवं दूसरे टेक्निकल सेशन में सीए पंकज मलिक जी ने "मांग ब्याज और दंड की लंबी अवधि के आह्वान को कैसे चुनौती दें" विषय पर अपने विचार रखे एवं इस में आ रही समस्याओं को विस्तार से समझाया एवं उपस्थित सदस्यों का है सवालों का जवाब दिया।
जयपुर चैप्टर मैनेजिंग कमिटी के सदस्य के रूप में पूर्व अध्यक्ष जयपुर चैप्टर सीएस राहुल शर्मा जी, पूर्व अध्यक्ष सीएस नितिन हॉत चंदानी जी, सीएस नवनीत आगीवाल जी एवं उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता जी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी जी ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक संख्या में विद्यार्थियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।