कम्पनी सचिव सस्थान के फुल डे सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रदीप बाहेती ने किया संबोधित


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल) ।भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर द्वारा 30 जून को होटल वृसा दुर्गापुरा में जीएसटी दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर फुल डे सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, महेश्वरी समाज एवं उद्योगपति श्री प्रदीप बाहेती जी एवं विशिष्ट अतिथि एडिशनल कमिश्नर, वाणिज्यिक कर विभाग, श्री महेश चौधरी जी रहे।

जयपुर चैप्टर अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी जी ने बताया की कार्यक्रम में फर्स्ट सेशन में सीए अनुराग बसु जी ने "इनपुट टैक्स क्रेडिट कानून और ज्वलंत मुद्दे" विषय पर अपने विचार रखे एवं दूसरे टेक्निकल सेशन में सीए पंकज मलिक जी ने "मांग ब्याज और दंड की लंबी अवधि के आह्वान को कैसे चुनौती दें" विषय पर अपने विचार रखे एवं इस में आ रही समस्याओं को विस्तार से समझाया एवं उपस्थित सदस्यों का है सवालों का जवाब दिया।

जयपुर चैप्टर मैनेजिंग कमिटी के सदस्य के रूप में पूर्व अध्यक्ष जयपुर चैप्टर सीएस राहुल शर्मा जी, पूर्व अध्यक्ष सीएस नितिन हॉत चंदानी जी, सीएस नवनीत आगीवाल जी एवं उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता जी  उपस्थित रहे।

अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी जी ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक संख्या में विद्यार्थियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।