साइकिल राइड दो श्रेणियों में हुई, एक 7 किमी जो 7 विभिन्न प्रकार के एब्डोमिनल कैंसर को दर्शाती है - ऑसोफेगल कैंसर, कोलन और रेक्टल कैंसर, अपेंडिक्स कैंसर, गैस्ट्रिक कैंसर, गॉलब्लेडर कैंसर, पैंक्रिअटिक कैंसर और लीवर कैंसर। दूसरी 19 किमी जो एब्डोमिनल कैंसर डे 19 मई को आम जनता में इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता को बढ़ाना के लिये मनाया जाता है। आज 90 से 95 प्रतिशत कैंसर पर्यावरण और जीवन शैली से संबंधित कारणों से होते हैं और केवल 5 से 10 प्रतिशत ही हेरिडिटरी जेनेटिक्स के कारण होते हैं। मई का महिना एब्डॉमिनल कैंसर डे मंथ के रूप मे मनाया जा रहा है जिसमें वैश्विक आयोजन आयोजित होंगे। जिनकी शुरूआत आज हुई व इसी क्रम में 15 मई को जयपुर एबीसीडी (एब्डॉमिनल कैंसर डे) वॉकिंग फेस्टिवल, 19 मई को अवेयरनेस इज पावर टॉक शो और 22 मई को एबीसीडी हैल्थ कैम्प का आयोजन किये जाएंगे।
एब्डॉमिनल कैंसर दिवस मंथ शुरू हुआ अवेयरनेस के साथ ’साइकिल राइड’
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल) । 'एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट’ और आईआईईएमआर के तत्वावधान में लगातार चौथे वर्ष एब्डॉमिनल कैंसर डे का आयोजन किया जा रहा है। एब्डॉमिनल कैंसर मृत्यु का दूसरा सबसे आम कारण बन गया है, दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों के शीर्ष दस कारणों में से छह किसी न किसी रूप में एब्डॉमिनल कैंसर के कारण होते हैं। डॉ. संदीप जैन, एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के संस्थापक और निदेशक, आईआईईएमआर, मुकेश मिश्रा ने बताया कि आज एब्डोमिनल कैंसर डे मंथ की एक्टिविटीज का किकर्स्टाट अवेयरनेस इज पॉवर थीम पे एक ’साइकिल राइड’ के आयोजन के साथ हुआ। जयपुर के पृथ्वीराज रोड, रामबाग स्थित सेंट्रल पार्क गेट नंबर 03 से अध्यक्ष, संस्कृति युवा संस्था, पंडित सुरेश मिश्रा; डॉ. (प्रो.) एस.एस. शर्मा और डॉ. (प्रो.) एस निझावां, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी विभाग, एसएमएस अस्पताल, जयपुर ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस राइड में विभिन्न शहरों से 550 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतिथि ने कहा कि दुर्भाग्य से पेट के रोगों के बारे में लोगों में अवेयरनेस की कमी है जिसके कारण एब्डोमिनल कैंसर के मामलों का समय पर पता नहीं चलता और लोग इसके खतरे से अनजान रहते हैं, इसलिए कैंसर का संकट बढ़ जाता है।