अतुल रीक प्लस सीएनजी ऑटो हुआ लॉन्च

 अतुल ऑटो लि और केएफएल एसोसिएट्स  के बीच गठबंधन को हुए 3 वर्ष पूर्ण


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। (रिपोर्ट : आशा पटेल)।  थ्री व्हीलर निर्माता कंपनी अतुल ऑटो लिमिटेड और केएफएल एसोसिएट्स के तीन वर्ष पूर्ण होने पर न्यू सांगानेर रोड़, श्याम नगर स्थित अधिकृत डीलरशिप पर अतुल रीक प्लस सीएनजी पैसेंजर ऑटो की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर अतुल ऑटो लि के राजस्थान रीजनल मैनेजर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और केएफएल एसोसिएट्स के डायरेक्टर सचिन गुप्ता ने अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही इनॉग्रल ऑफर के रूप में चालक एवं मालिकों के लिए अनेक निःशुल्क उपहार देने की घोषणा भी की। 


इस अवसर पर अतुल ऑटो लि के राजस्थान रीजनल मैनेजर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऑटो पैसेंजर सेगमेंट में एक अभूतपूर्व पहल है, जिसमें ग्राहकों के लिए स्टाइल, सुरक्षा, बचत, स्पेस व मजबूती का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि रात के समय सुरक्षित संचालन के लिए इसमें स्टाइलिश एवं स्पोर्टी चीता हैडलाइट्स, बड़ा ड्राइवर केबिन, डबल शॉक ऑब्ज़र्वर्स, बड़े व्हील्स के साथ ही 40 लीटर सीएनजी टैंक, सेमी डिजिटल कलस्टर, बेस रंग का आकर्षक डैशबोर्ड, यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए स्टेपलैस एंट्री भी दी गई है। इन ऑटो की खरीद पर कंपनी ग्राहकों को एक साल का बीमा, एक साल का मेंटीनेंस तथा 3 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है। केएफएल एसोसिएट्स के निदेशक सचिन गुप्ता ने अतुल ऑटो लि के साथ 3 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में स्पेशल इनॉग्रल धमाका ऑफर की भी घोषणा की जिसके तहत प्रत्येक ऑटो की खरीद पर उन्होंने ग्राहकों को एक ब्लूट्रुथ स्पीकर, एक म्यूजिक सिस्टम, 10 ग्राम सिल्वर कॉइन, एक ड्राइवर शर्ट और साइड कर्टेन फ्री देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह अपनी श्रेणी में ऐसा थ्री व्हीलर है, जिसमें सर्वोत्तम सीटिंग स्पेस और लगेज स्पेस दिया गया है, वहीं आगे और पीछे के व्हील्स पर एंटी डाइव टेलिस्कोपिक डबल शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को खराब सड़कों पर भी झटके नहीं लगे। जयपुर शहर के हृदय स्थल वनस्थली मार्ग पर विगत 45 वर्षों से ऑटोमोबाइल कारोबार में संलग्न इस कम्पनी का पूरे राजस्थान में विशाल डीलरबेस है। कम्पनी का राजस्थान में करीब 3000 डीलर्स का वृहद नेटवर्क है। अपनी विश्वसनीयता के कारण कंपनी कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स तथा जेनुइन पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन का सफल कारोबार कर रही है।