रिपोर्ट : आशा पटेल
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। लघु उद्योग भारती की जयपुर अंचल महिला इकाई की ओर से आयोजित स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 फरवरी को सिटी पैलेस में सांसद राजसमंद दीया कुमारी और लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित महिला उद्यमी और आगंतुकों को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ उत्पाद बनाने की परंपरा भारतीय डीएनए में है। देश में आई अनगिनत चुनौतियों का एमएसएमई इकाइयों ने सफलतापूर्वक सामना किया। मातृशक्ति के पास जो उत्पादकता का कौशल है उसे पर्याप्त अवसर मिले, इसके लिए सरकार और लघु उद्योग भारती के द्वारा एक समन्वित प्रयास किया जा रहा है। भारत के विभिन्न प्रांतों में आयोजित होने वाला स्वयं सिद्धा अपने आप में एक ब्रांड बन चुका है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके महिला उद्यमिता खासतौर से ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली महिलाओं में बढ़ावा दिया जा सकता है।
एलयूबी के राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम ओझा ने कहा आत्मनिर्भर भारत को बनाने की जो नीति है यह महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत उपयुक्त सिद्ध होगी, महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आर्थिक रूप से जब समर्थ बन आएंगी, तब तक इसी तरह के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती के प्रयासों के फलस्वरूप ही केंद्र सरकार ने एमएसएमई इकाइयों को रेलवे, डिफेंस और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्पाद सप्लाई करने के लिए सुनिश्चित किया है, जो एक बड़ी पहल है।श्री ओझा ने बताया कि महिलाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए लघु उद्योग भारती एक ऑनलाइन पोर्टल पर भी काम कर रहा है।राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने लघु उद्योग भारती के नवाचार की सराहना की और इस तरह के आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि सशक्त महिलाएं मारी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
.उद्घाटन समारोह में अ भा संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू बजाज, राजस्थान प्रदेश महामंत्री मुकेश जी, मध्य प्रदेश अध्यक्ष उमा शर्मा , जयपुर अंचल अध्यक्ष श्री सुधीर जी उपस्थित स्थित रहे
जयपुर महिला इकाई की अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया / प्रदेश अध्यक्ष अंजू सिंह जी ने लघु उद्योग भारती महिला संगठन के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के बारे में रोशनी डाली।
उद्घाटन समारोह में मंच संचालन वैशाली वशिष्ट द्वारा किया गया इस प्रदर्शनी में ईपीसीएच, डी सी हेंडी क्राफ्ट, MSME विभाग का सहयोग हासिल है।