शॉर्टफ़िल्म "मेरा हीरो " के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भेजा बधाई सन्देश


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। झुंझुनूं । डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले मनोज मन्नू परदेशी के निर्देशन में बनी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्टफ़िल्म मेरा हीरो के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई सन्देश भेजा है। अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया के मार्गदर्शन में बनी इस फ़िल्म के निर्माता/ निर्देशक व लेखक मनोज मन्नू परदेशी है। सन्देश में गहलोत ने लिखा कि बालिकाओ की गरिमा को प्रतिष्ठित करने के लिए "बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ" जैसे अभियान महत्वपूर्ण है। हमारी समृद्ध संस्कृति इस परम्परा की संवाहक भी रही है। सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में फिल्मो का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं कवि शर्मा को इस प्रकार के प्रयास के लिए बधाई देते हुए फ़िल्म 'मेरा हीरो' की सफलता की कामना करता हूँ।