रिपोर्ट : आशा पटेल
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। भारतीय सी ए संस्थान की जयपुर शाखा और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री के तत्वाधान से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव पर पेटेंट्स डिजाइन ट्रेडमाक्सए कॉपीराइट्स एवं ज्योग्राफिकल इंडिकेशन्स पर दिनांक 08.02.2022 को एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए आकाश बड़गोती ने चीफ गेस्ट डा. आशुतोश पंतए इन्डीपेन्डेट डायेक्टरए आई.ओ.सी.एल. का स्वागत करते हुये मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री का धन्यवाद दिया। चीफ गेस्ट डा. आशुतोश पंत ने बताया कि किस प्रकार भारत में स्टार्टप की वैल्यू बढ़ती जा रही है जिस कारण नये आइडियाज का पेटेंट्स होना भी आवश्यक है। इस कार्यक्रम में वक्ता एडवोकेट डॉ रोहित जैन एवं डॉ मनोज बालन NIPM Officer & Examiner of Patents & Designs, IPO Delhi Ministry of Commerce & Industry थे।
वक्ता डॉ मनोज बालन ने बताया कि किस प्रकार एक व्यवसाय को ट्रेडमार्क लेते समय किन-किन छोटी बातों को ध्यान रखाना चाहिए जिससे भविष्य किसी भी तरह की समस्या ना आ पाये। उन्होंने बताया कि इसमें सीए मैम्बर की एक उपयोगी भूमिका है। सीए युवा कमेटीए अध्यक्ष सीए लोकेश कासट ने चीफ गेस्ट व सभी स्पीकरों को धन्यवाद दिया और यह आश्वासन दिया कि चार्टर्ड अकाउंटेन्ट कम्युनिटी हमेशा भारत देश के साथ खड़ी रहेगी। इस वेबीनार में लगभग 400 सीए सदस्य मौजूद थे।