देबाशीष मित्रा अनिकेत सुनील तलाटी |
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)। सीए देबाशीष मित्रा को वर्ष 2022-23 के लिए दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसी अवधि मे सीए अनिकेत सुनील तलाटी आईसीएआई के उपाध्यक्ष चुने गये हैं। इनका चयन नई दिल्ली में हुई केंद्रीय परिषद् की बैठक में किया गया। सीए देबाशीष मित्रा वर्ष 2021-2022 में आईसीएआई के उपाध्यक्ष थे।