पीरियोडिकल प्रेस आफ इंण्डिया का धरना 27 फरवरी को,सतपक्ष पत्रकार मंच ने दिया समर्थन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। पत्रकार संगठन 'पीरियोडिकल प्रेस आफ इण्डिया' द्वारा आगामी 27 फरवरी को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने की घोषणा की गई है। जयपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के निकट स्थित 'शहीद स्मारक' पर आयोजित होने वाले इस घरने की मुख्य मांग 'पत्रकार सुरक्षा कानून' व 'डिजिटल मीडिया हेतु नीति' की है। 'सतपक्ष पत्रकार मंच' की ओर से 'पत्रकार सुरक्षा कानून' व 'डिजिटल मीडिया हेतु नीति' की पीपीआई की मांग का समर्थन किया गया है। सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव के अनुसार निर्धारित तिथि को मंच के सदस्य धरना स्थल पर पहुँचेंगें तथा पीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रजापति एवं प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय आदि अधिकृत पदाधिकारियों को 'सतपक्ष पत्रकार मंच' की ओर से जारी लिखित समर्थन पत्र सौंपेंगें ।


यादव ने कहा कि सभी पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों को अनेकता में एकता का परिचय देना चाहिए तथा एकजुट होकर पत्रकार एवं पत्रकारिता के हित से जुड़े मुद्दों पर अपनी मांगें सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखनी चाहिएं ।  यादव ने कहा कि 'पत्रकार सुरक्षा कानून' अपरिहार्य है,इसका वादा कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी किया था,कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता संभाले तीन वर्ष से अधिक गए हैं परन्तु अभी तक मिला है तो सिर्फ आश्वासन । सतपक्ष पत्रकार मंच ने गैर—अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी कोरोना काल में घोषित 'एक्स ग्रेशिया' के तहत 50 लाख रूपये की सहायता हेतु पात्र मानने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया है।