रिपोर्ट : आशा पटेल
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज । पिंकसिटी जयपुर में आमेर रोड़ स्थित " जयपुर ब्लू पॉटरी आर्ट सेंटर " में प्रसिद्ध मिनिएचर आर्टिस्ट पद्मश्री तिलक गीताई जी के करकमलों से वर्कशॉप का उद्घाटन हुआ । इस सेंटर की खासियत यह है कि व्यवस्थापक अनिल दोहराया जो कि खुद खानदानी मास्टर क्राफ्ट्समैंन हैं का ब्लू आर्ट पाट्ररी संग्रह नायाब है और देखने लायक है। देश एवं विदेशों से कई प्रतिष्ठित व्यक्ति और कला के कद्रदान ब्लू पाट्ररी खरीदने यहां आते रहे हैं । मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी जी ने भी इनकी पाट्ररी खरीद कर भूरी भूरी प्रशंसा की है।