भगवान महावीर केंसर हॉस्पिटल में बच्चों के चेहरों पर आई मनचाहे उपहार से मुस्कुराहट

                                          रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में  कैंसर पीड़ित बच्चों को मनचाहा उपहार देकर इच्छापूर्ति की गई। इस मौके पर बैनारा उद्योग लि. के विभू जैन बैनारा और राजेश जैन बैनारा की ओर से 25 कैंसर पीड़ित बच्चों को उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कराहट लाई गई। ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर बीमारी से पीड़ित बाल रोगियों के चेहरों पर खुशी लाना और उपहार देकर उनके हौसलों को बढ़ाना है। 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को साइकिल, रिमोट कंट्रोल कार, डॉल हाउस, क्रिकेट सेट, वाटर फिल्टर सहित कई उपहार दिए गए। इस मौके पर राजेश जैन बैनारा ने कहा कि जिस तरह यह बच्चे अपने गम को भूलकर छोटी-छोटी चीजों में खुशियों को पाते है उससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के माता-पिता को कहा कि बीमारी का अगी वह उपचार लेने के साथ ही डॉक्टर पर भरोसा रखेंगे तो आपका बच्चा कैंसर की जंग जरूर जीतेगा। 

ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के बाल कैंसर रोगियों की इच्छाओं पूरी की जाती है। उपहार से मिलने वाली खुशी ना सिर्फ बच्चों के मन से अस्पताल के डर को खत्म करती है, बल्कि उनके उपचार पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा एवं ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की अध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में अब तक 4000 से अधिक बालरोगियों की  इच्छाएं पूरी की जा चुकी है।

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र