बजट की दुहाई देकर अमर जवान ज्योति बुझा देंगे,कौन हैं ये बेशर्म


अब मोदी सरकार अमर जवान ज्योति बुझा देंगी  क्योंकि इसके लिए बजट नहीं है., खुद 8000 करोड़ के जहाज पर उड़ेंगे ,उसके लिए पूरा बजट है। पर जवानों की शहादत को याद करने के लिए पैसे नहीं हैं। कौन हैं ये बेशर्म, कहां से आए है ये?

 इंडिया गेट पर 50 साल से वतन पर मिटने वाले जवानों की जल रही अमर जवान ज्‍योति आज बुझा दी जाएगी क्या यही है मोदी युग का न्यू इंडिया ?

 1971 के जंग की शौर्य-पताका अमर जवान ज्योति, निश्चित ही उन्हें रोज कायरता का आभास कराती होगी, जिनके श्री-मुख से निकला था कि ना कोई घुसा है, और ना ही कोई आया है.!

कायर लोग यही तो करते हैं, वे बहादुरी की बड़ी लाईन नहीं खींचते.बल्कि अपनी कायरता को ही ढंकने का प्रयास करते हैं.!! बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं.हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!

 "अमर जवान ज्योति" बुझा देने से बांग्लादेश बनाने का इंदिरा का इतिहास खत्म नहीं होगा बाबू.दम है तो चीन से कब्जे वाली जमीन खाली करवा के दिखाओ, तुम्हारा भी नाम इतिहास में लिखा जाएगा, नहीं तो जिंदगी भर झोले पर ही छपे रहोगे।