नव वर्ष नव संकल्प जन सहभागिता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। स्पोर्ट्स वेलफेयर हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में पिंक स्क्वायर मॉल राजा पार्क जयपुर में नव वर्ष नव संकल्प जन सहभागिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  बीएल सोनी जी रहे, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता में सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना तथा जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर बीएल सोनी जी ने पिंक स्क्वायर मॉल में उपस्थित मॉल के सभी कर्मचारी व उपस्थित  अतिथिगणों से रक्तदान , कोरोना गाइड लाइन की पालना, ट्रैफिक नियमों की पालना , चाइनीज मांझा का उपयोग नहीं करना , महिला सुरक्षा के प्रति नव वर्ष पर संकल्प लिया व प्रतिज्ञा करवाई । बीएल सोनी जी का स्वागत राजस्थानी अंदाज के साथ साफा पहनाकर किया गया राजस्थान प्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्री रतन लाल सोनी ने बुके देकर व साफा पहनाकर स्वागत किया वह पिंक स्क्वायर मॉल के जनरल मैनेजर विकास जोशी ने भी बीएल सोनी जी का साफा पहनाकर वह बुके देकर स्वागत किया पिंक स्क्वायर मॉल मैं रक्तदान महादान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महा रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें करीब 120 यूनिट ब्लड का का संग्रहण किया गया मॉल के कर्मचारी व अन्य अतिथियों ने ब्लड डोनेशन में  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन दाता ब्लड बैंक के तत्वाधान में किया गया। E health system के डायरेक्टर मनोज शर्मा जी ने बुके देकर बीएल सोनी जी का स्वागत किया व अधिश्री स्किल डेवलपमेंट के डायरेक्टर चेतन माहेश्वरी ने बीएल सोनी जी का जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी की मूर्ति देकर स्वागत किया । नव वर्ष के अवसर पर हेल्थ चेकअप का भी आयोजन किया गया जो E हैल्थ सिस्टम द्वारा किया गया कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों में आईपीएस राजेंद्र शर्मा जी आरपीएस रामगोपाल बसवाल रजत बिश्नोई पार्षद नगर निगम व अन्य गणमान्य अतिथि थे जिनका स्वागत कार्यक्रम के संयोजक गौरव शर्मा व योगेंद्र सोनी ने बुके देकर किया।