जयपुर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री    श्री शान्ति धारीवाल और जिला प्रभारी सचिव श्री सुधांश पंत ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर द्वारा प्रकाशित ‘जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘जिला पर्यावरण योजना‘ का भी विमोचन किया गया।

श्री धारीवाल ने पुस्तिकाओं की प्रथम प्रतियों पर शुभकामनाओं के साथ अपने हस्ताक्षर किये। श्री धारीवाल ने कहा कि इन प्रकाशनों से लोगों को जिले के विभिन्न विभागों द्वारा गत तीन वर्षों में की गई प्रगति की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने तीन वर्ष पूरे कर लिये है। इन तीन वर्षों में जन साधारण के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

श्री धारीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर जैसी विकट आपदा के समय में भी सरकार जनता के सहयोग के लिये सदैव तत्पर रही है। राज्य सरकार ने इन तीन वर्षों में प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिये महत्वपूर्ण निर्णयों को धरातल पर साकार किया है।

‘जिला दर्शन पुस्तिका‘ में जिला प्रशासन, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान 2021, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, स्थानीय निकाय विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा तीन वर्ष की अवधि में किये गये कार्यों व उपलब्धियों का समावेश किया गया है।

‘जिला दर्शन पुस्तिका‘ के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा दिये गये संदेश में कहा गया है कि इस जिला दर्शन पुस्तिका में जिले की प्रगति के परिदृष्य का समावेश किया गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के राज्य मंत्री श्री अशोक चाँदना ने भी पुस्तिका के प्रकाशन के लिये शुभकामना दी हैं।

‘जिला पर्यावरण योजना पुस्तिका‘ तैयार करवाने का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना है। पुस्तिका में पर्यावरण से जुडे़ विभागों के लिए जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग की जवाबदेही निर्धारित कर प्रत्येक विभाग के लिए अलग-अलग सूक्ष्म योजनाएं बनाकर उनकों क्रियान्वित करने की प्रक्रिया का समावेश किया गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व)  श्री राजीव कुमार पाण्डेय, उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, उप वन संरक्षक श्री वीर सिंह ओला, उप वन संरक्षक श्री मनफूल बिश्नोई, सहायक वन संरक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रभारी एवं उप निदेशक डॉ. लोकेश   चन्द्र शर्मा एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती धर्मिता चौधरी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।