पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा संवाद सत्र का आयोजन,ऑस्ट्रिया के व्यापार आयुक्त ने की शिरकत

रिपोर्ट : आशा पटेल


पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, राजस्थान चैप्टर ने ऑस्ट्रिया दूतावास के व्यापार आयुक्त और वाणिज्यिक परामर्शदाता श्री हैंस -जोर्ज होर्टनागल के साथ पीएचडी हाउस, जयपुर में एक संवाद सत्र का आयोजन किया। संवाद सत्र के दौरान भारत और ऑस्ट्रिया के बीच आपसी सहयोग के विभिन्न अवसरों और अवसरों पर चर्चा की गई। 

इस अवसर पर बोलते हुए श्री होर्टनागल ने विभिन्न संभावित क्षेत्रों को सूचित किया जहां ऑस्ट्रिया से भारत को तकनीकी सहायता एवं सहयोग मिल सके। जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, धातु और इस्पात उद्योग, अक्षय ऊर्जा, वाटर ट्रीटमेंट और मशीन निर्माण शामिल हैं। सत्र में भाग लेने वाले उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने श्री होर्टनागल से अनुरोध किया कि इस पर यथासमय जयपुर में एक कार्यक्रम आयोजित करें। श्री होर्टनागल ने सत्र के आयोजन में पीएचडीसीसीआई के प्रयासों की सराहना की। 

पीएचडीसीसीआई-राजस्थान के वरिष्ठ सदस्य और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष  श्री कुलदीप सिंह चंदेला  ने बताया कि पर्यटन के विकास के लिए ऑस्ट्रिया और राजस्थान में बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इसमें आगे बढ़ने की जबरदस्त क्षमता है बशर्ते जयपुर और ऑस्ट्रिया के बीच सीधी उड़ानें संचालित हों।