पंजाब नैशनल बैंक ने दिल्ली के सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल को चिकित्सा उपकरण दान किए

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। आशा पटेल । देश के हर हिस्से में स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के सरकार के प्रयासों में सहभागी बनते हुए पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने हाल ही में विभिन्न जिलों में राहत कार्य शुरु किए हैं। इस कार्यक्रम के तहत बैंक ने दिल्ली के सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल को 10 लाख रुपये कीमत के चिकित्सा उपकरण दान किए हैं। मानीटर व आक्सीजन रेगुलेटरों सहित यह चिकित्सा उपकरण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कुमार जैन को सौंपे गए।

इस कार्यक्रम में दिल्ली जोनल कार्यालय के उप महाप्रबंधक श्री ब्रज मोहन किशोर गुप्ता, उत्तरी दिल्ली सर्किल के डिप्टी सर्किल हेड श्री अनिल अहलूवालिया, मुख्य प्रबंधक श्री अनिल मिगलानी, दिल्ली उत्तरी जिला के लीड जिला प्रबंधक श्री मनोज कुमार और उत्तरी दिल्ली जिले की जिलाधिकारी सुश्री ईशा खोसला मौजूद रहीं।

श्री ब्रज मोहन किशोर गुप्ता ने समाज के प्रति बैंक की लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यह दिल्ली के लोगों को उचित चिकित्सीय सुविधा दिलाने के लिए किया गया वहीं  यह देश भर में स्वास्थ्य ढांचे को उच्चीकृत करने के हमारे वृहत मिशन का हिस्सा है। बैंक ने इस तरह की पहल के लिए रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) व हास्पिटल मैनेजमेंट समिति (एचएमएस) के साथ जमीनी स्तर पर साझेदारी की है।