बैस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड समारोह सम्पन्न,लोकसभा एवं राज. विधानसभा अध्यक्ष ने की शिरकत

रिपोर्ट : आशा पटेल



होटल मैरियट में द एम्प्लॉयर्स एसोसिशन ऑफ राजस्थान की ओर से बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और विशिष्ठ अतिथि विधानसभाअध्यक्ष डॉ सीपी जोशी , विशेषअतिथि  राजस्थान चैंबर के सचिव डॉ केएल जैन ने प्रदेश की सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इकाइयों के साथ  सबसे ज्यादा राजस्व और व्यवसाय अर्जित करने वाले उद्योगों और   शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र की शीर्ष संस्थाओं के प्रमुखों को सम्मानित किया । समारोह की अध्यक्षता एंप्लॉयर्स एसोसिशन ऑफ राजस्थान के प्रेसिडेंट एनके जैन ने की।  

अतिथियों का स्वागत द एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव एसके पाटनी, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ,  मुख्य सलाहकार ए के जैन ने  किया। इस अवसर पर   लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि भारतीय नौजवान हर देश में अपने प्रतिभाएं दिखा रहे हैं यह प्रतिभा देश के विकास के काम आनी चाहिए, खासतौर से आईटी सेक्टर में पूरी दुनिया हमारे नौजवानों की प्रतिभा का लोहा मानती है। राजस्थान में औद्योगिक विकास की समग्र संभावनाएं हैं ।यहां उद्योगों के लिए जमीन, पानी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी सब कुछ है। निवेशको  राजस्थान की विशेषताओं की जानकारी देने की जरूरत है। अब ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में जो राज्य सरकार उद्योगों को बेहतर सुविधा देगी वही निवेश होगा अब मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की जगह सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर है इसलिए इस सेक्टर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा इस दौर में केवल सरकारों के भरोसे औद्योगिक विकास नहीं हो सकता इसमें उद्योगों को स्वयं ही आगे बढ़ना होगा  । ग्लोबल मार्केट में जिसका प्रोडक्ट अच्छा होगा गुणवत्ता होगी वही सरवाइव करेगा ।राजस्थान में मेटल इंडस्ट्री की संभावनाएं ज्यादा है यहां अंडरग्राउंड मिनरल्स के अपार भंडार है जिन्हें  योजनाबद्ध दोहन की जरूरत है ।इससे प्रदेश में रोजगार और राजस्व के नए अवसर उपलब्ध होंगे  ।  

द राजस्थान एंपलॉयर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट  एन के जैन ने   अपने स्वागत भाषण में  "वन नेशन–वन टैरिफ   "    की आवाज उठाई। उन्होनें कहा कि अब वक्त आ गया है कि पूरे देश में बिजली की दरें समान होनी चाहिए। इस समारोह के माध्यम से हमने उन इकाइयों को सम्मानित किया है जिन्होंने कोरोना के मुश्किल दौर में भी रोजगार और व्यवसाय के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं । इस अवार्ड समारोह  से उद्योग और व्यापार जगत में नए उत्साह का संचार होगा और कोरोना की मायूसी दूर होगी । 

गौरतलब है कि  इस बार 7 श्रेणियों में कुल 40 अवार्ड दिए गए हैं इनमें वृहद उद्योग श्रेणी में चार ,बृहद सर्विस सेक्टर इंटरप्राइजेज में एक, मध्यम उद्योग श्रेणी में एक ,मध्यम सर्विस सेक्टर में एक, बेस्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूट श्रेणी में एक ,विशेष जूरी अवॉर्ड 15, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस श्रेणी में 16 अवार्ड दिए गए। एंपलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से 2006 से लगातार अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है।  द राजस्थान एंपलॉयर्स एसोसिएशन की ओर से किया जाने वाला अवार्ड समारोह प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह है । जूरी मेंबर्स ने पिछले 3 महीने तक लगातार मशक्कत करने के बाद अवार्ड के लिए 40 संस्थाओं को चुना है। जिसमें पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाती है।  इसलिए इस अवार्ड को पाने के लिए प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों अन्य सेवा प्रदाता संस्थाओं में प्रतिस्पर्धा रहती है। सभी सम्मानित संस्थाओं के नाम निम्न प्रकार हैं,–

बेस्ट एम्पलायर 2021 अवार्ड वितरण :-

1. वृहद उद्योग श्रेणी (सीमेन्ट गु्रप) 

जे.के. सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेरा (चित्तौडगढ़)

2. वृहद उद्योग श्रेणी (इन्जीनियरिंग एवं अन्य)

श्रीराम रेयोन्स (यूनिट ऑफ डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लि.), कोटा

3. वृहद उद्योग श्रेणी (इन्जीनियरिंग एवं अन्य)

मयूर यूनिकोटर्स लि., जयपुर

4. वृहद उद्योग श्रेणी ( टेक्सटाईल गु्रप)

सुदीवा स्पिनर्स प्रा. लि., भीलवाड़ा

5. वृहद सर्विस सेक्टर इन्टरप्राईजेज

सोनी मेडिकेयर (सोनी हॉस्पिटल), जयपुर

6. मध्यम उद्योग श्रेणी

राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लि., जयपुर

7. मध्यम सर्विस सेक्टर इन्टरप्राईजेज

  केमटेक एसोसिएट्स प्रा. लि., जयपुर

8. बेस्ट एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन अवार्ड 

  मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर

विशेष जूरी पुरस्कार वितरण :-

1 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन एनर्जी कन्जर्वेशन ट्रॉफी-2021

वृहद उद्योग श्रेणी (सीमेन्ट, केमीकल प्रोसेस)

श्री सीमेंट लि., ब्यावर 

2 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन सी.एस.आर. एक्सीलेन्स ट्रॉफी - 2021 

वृहद उद्योग श्रेणी (सीमेन्ट, केमीकल प्रोसेस)

जेके लक्ष्मी सीमेंट लि., सिरोही 

3 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन एनर्जी सेविंग्स एण्ड इनिसिएटिव्स टेकन फॉर रिड्यूक्शन ऑफ कार्बन इमिशन्स ट्रॉफी - 2021 

वृहद उद्योग श्रेणी (सीमेन्ट, केमीकल प्रोसेस)

जे. के. व्हाईट सीमेन्ट वर्क्स, गोटन (नागौर) 

4 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन ट्रेनिंग एण्ड डवपलमेंट ट्रॉफी-2021

वृहद उद्योग श्रेणी (सीमेन्ट, केमीकल प्रोसेस)

चम्बल फर्टिलाईजर्स एण्ड केमीकल्स लि., गडेपान कोटा

5 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन लेबर वेलफेयर इनिसिएटिव ट्रॉफी-2021

वृहद उद्योग श्रेणी (सीमेन्ट, केमीकल प्रोसेस)

अल्ट्राटेक सीमेंट लि. (बिरला व्हाईट), जोधपुर

6 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन बेस्ट स्क्रिरमेंट एण्ड वर्कफोर्स प्लानिंग स्ट्रेटेजी ट्रॉफी-2021

वृहद उद्योग श्रेणी (इन्जीनियरिंग एवं अन्य)

अशोक लेलेण्ड लि., अलवर

7 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन सेव अर्थ फ्रॉम पोल्यूशन यूजिंग लेटेस्ट स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी ट्रॉफी-2021

वृहद उद्योग श्रेणी (इन्जीनियरिंग एवं अन्य)

ग्रेविटा इण्डिया लि., जयपुर

8 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन कोविड वेक्सीनेशन ड्राईव ट्रॉफी - 2021

वृहद उद्योग श्रेणी (इन्जीनियरिंग एवं अन्य)

पौद्दार पीगमेंट लिमिटेड, जयपुर 

9 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन प्रोडेक्शन एक्सीलेन्स ट्रॉफी-2021

मध्यम उद्योग श्रेणी

इन्षोलेषन एनर्जी प्रा. लि., जयपुर

10 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन रूरल बिजनेस डवलपमेंट एण्ड एम्पलॉयमेंट जनरेशन ड्यूरिंग कोविड पेंडेमिक ट्रॉफी-2021

वृहद सर्विस सेक्टर इन्टरप्राईजेज

स्क्वायर इन्सोरेन्स ब्रोर्कर्स प्रा. लि. जयपुर

11 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन बेस्ट इंवायरमेंट सेविंग इंडस्ट्रीज ट्रॉफी-2021

मध्यम उद्योग श्रेणी

शेखावाटी इम्पेक्स

12 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन बेस्ट एमर्जिंग हेरिटेज होटल ट्रॉफी-2021

एमएसएमई सर्विस सेक्टर

होटल अमर पैलेस, जयपुर

13 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन एमर्जिंग स्टार्टअप बिजनेस ट्रॉफी-2021

मध्यम उद्योग श्रेणी

शिल्पा अलॉयज प्रा. लि., जयपुर

14 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन लॉजिस्टिक्स एण्ड वेयरहाउस ट्रॉफी-2021

वृहद सर्विस सेक्टर इन्टरप्राईजेज

डीजीएस ट्रांसलॉजिस्टिक्स इण्डिया प्रा. लि., जयपुर

15 आउटस्टेडिंग परफार्मेंस इन ट्रांसफार्मिंग मास एजूकेशन ट्रॉफी-2021

एमएसएमई सर्विस सेक्टर

मोईनी फाउन्डेशन, जयपुर

सर्टीफीकेट ऑफ एक्सीलेन्स वितरण :-

1. भाटिया एण्ड कम्पनी, कोटा

2. टेक्नोग्लोब, जयपुर

3. भार्गव एसोसिएट्स, जयपुर

4. श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स (जयपुर) लि., जयपुर

5. डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, कोटा

6. उदयपुर सीमेंट वर्क्स लि., उदयपुर

7. बिरला सीमेंट वर्क्स लि., चंदेरिया

8. मंगलम सीमेंट लिमिटेड., मोड़क (कोटा)

9. आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड, खरीग्राम

10. मेटसो इण्डिया प्रा. लि., अलवर

11. अग्रवाल मेटल वर्क्स प्रा. लि., भिवाड़ी

12. महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जयपुर

13. आईआईएस (डीमड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर

14. मेवाड़ पॉलिटेक्स लिमिटेड, उदयपुर

15. एजिस जॉब प्रा. लि., जयपुर

16. इन्नोवेटिव गर्वनेन्स कॉपेरेशन लिमिटेड, जयपुर


समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम् बिरला  को एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन का फ़ोल्डर जिसमें स्थापना वर्ष 1964 से अब तक का पूरा इतिहास है भेंट किया गया,इस दौरान जयपुर सांसद राम चरण बोहरा एवं  सांसद जगदंबिका पाल भी मौजूद रहे। 



Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र