विदित हो की गत 45 वर्षों से पत्रकारिता और सामाजिक बदलाव के काम में सक्रीय आशा पटेल ने अपना सार्वजनिक जीवन बहुत कम उम्र किशोर अवस्था में ही प्रारम्भ कर दिया था. 1972 से 1077 तक जयप्रकाश जी द्वारा स्थापित तरुण शांति सेना में पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता के रूप में जुड़ी और संगठन का काम संभाला ,तरुण शांति सेना का वाराणसी राजघाट स्थित प्रधान कार्यालय में जिम्मेदारी निभाई . संगठन के काम से पूरे देश में आयोजित शिविर -सम्मेलन का आयोजन किया . आपातकाल में भूमिगत रह कर कार्यकर्ताओं का होंसला बढाया . इस बीच देश के जाने -माने चिंतकों के सानिध्य में रहने का मोका मिला जैसे - जयप्रकाश नारायण , दादा धर्माधिकारी,धीरेन्द्र मजूमदार,विनोबा भावे, डॉ एस एन सुब्बराव ,किशन पटनायक, सिद्धराज जी ,नारायण देसाई,आदि।
समर्पण संस्था के संस्थापक डॉ दोलत राम माल्या ने बताया कि अवार्ड कुल 13 श्रेणियों में दिया जायेगा जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में 19 विभूतियों को 'मदर टेरेसा’, सामाजिक न्याय में 4 को, 'डॉ. बी.आर. अम्बेडकर’, शोध व आविष्कार में 2 को, 'डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, शिक्षा में 4, 'डॉ. राधाकृष्णन’, चिकित्सा में एक को 'डॉ. विधान चन्द्र राय’, साहित्य में 3 को 'मुन्शी प्रेम चन्द’, खेल में 2 को 'मेजर ध्यान चन्द’, आध्यात्म में 2 को 'बाबा हरदेव सिंह’, पर्यावरण में 3 को 'सुन्दर लाल बहुगुणा’, कला व संस्कृति में 8 को 'भूपेन हजारिका’, महिला सशक्तिकरण में 8 को 'रानी लक्ष्मी बाई’, पत्रकारिता में 4 को 'कुलदीप नेय्यर, उद्यमी क्षेत्र में 1 को 'धीरूबाई अंबानी’ के नाम से 'समर्पण समाज गौरव 2021’ अवार्ड से नवाजा जायेगा। डॉ दोलत राम माल्या के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमान् नीरज डांगी होगें, अध्यक्षता सेवानिव्त आई.ए.एस. अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी तथा विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत आई.ए.एस. श्री महेन्द्र सिंह, डॉ. बी.एल. जाटावत, सेवानिवृत आई.एफ.एस. श्री दीप चन्द बैरवा, सेवानिवृत आई.आर.एस., श्री के.सी. घुमरिया, राज्य वस्तु व सेवाकर के विशेष आयुक्त श्री आर. पी. बैरवा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक वित्त श्री एम.के. गोयल, दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक श्री सूर्य प्रकाश, रावत एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमेन श्री बी.एस. रावत, दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अभियन्ता श्री अनिल कुमार, रावत एज्यूकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह रावत, सेवानिवृत कर्नल एस. एस. शेखावत, आर.एस.आर.डी.सी. लि. के उप महाप्रबन्धक श्री सुभाष आर्य, एपेक्स स्कूल ऑफ लॉ, ऐपेक्स विश्वविद्यालय की डीन डॉ. आराधना परमार, रामनगरिया थाना प्रभारी श्री पुरूषोत्तम मेहरिया होगें।