वाघा बार्डर पर पीएनबी ने ली सत्यनिष्ठा व पारदर्शिता की शपथ



बैस्ट रिपोर्टर न्यूज । आशा पटेल।   सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाते हुए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मुख्य सतर्कता अधिकारी विजय कुमार त्यागी ने वाघा बार्डर, अमृतसर पर बैंक कर्मियों के साथ 5000 लोगों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर, 2021 के मौके पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशों के अनुपालन में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।  इस बार कार्यक्रम की थीम स्वतंत्र भारत @ 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता है।

पीएनबी ने अपने कर्मियों में ईमानदारी वो सत्यनिष्ठा के भावों का संचार करने व आंतरिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।  इसमें जवाबदेही संबंधी मामलों को समयबद्धता के साथ ट्रैक करने वाले ट्रैकिंग एंड मानीटरिंग स्टाफ अकाउंटेबिलिटी केसेज (टीएमएसएसी) की शुरुआत शामिल है। 

हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट और निरोधी सतर्कता पर जारी बुकलेट में पीएनबी के उठाए गए कदमों को तस्वीरों व लेखों के माध्यम से प्रमुखता से दर्शाया गया है जोकि बैंक के लिए गौरवशाली क्षण व महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र